झारखंड: में आज से महंगी हुई बीयर-शराब, प्राइस में 40 रुपये तक बढ़ोतरी...
झारखंड में शराब और बीयर शनिवार से और महंगी हो गई है। एक्साइज ने एक अक्टूबर से शराब की कीमतों में दस से 40 रुपये तक की बढ़ोतरी का निर्णय लिया है। यह निर्णय सभी ब्रांड पर लागू नहीं होंगे। जो लोकल ब्रांड हैं, उनकी प्राइस में बढ़ोतरी होगी।
रांची। झारखंड में शराब और बीयर शनिवार से और महंगी हो गई है। एक्साइज ने एक अक्टूबर से शराब की कीमतों में दस से 40 रुपये तक की बढ़ोतरी का निर्णय लिया है। यह निर्णय सभी ब्रांड पर लागू नहीं होंगे। जो लोकल ब्रांड हैं, उनकी प्राइस में बढ़ोतरी होगी।
यह भी पढ़ें:धनबाद: BCCLके अफसर कर रहे वसूली, इसलिए हो रही कोयला चोरी: इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन
अब 160 रुपये की बीयर 190 रुपये में मिलेगी। केन बीयर भी 130 रुपये से 150 रुपये में मिलेगी। छोटे ब्रांड की कीमतों में भी शनिवार से उछाल रहेगा। शराब की कीमतों में वृद्धि संबंधित आदेश एक्साइज कमिश्नर ने जारी किया है। यह आदेश राज्य के दोनों थोक लाइसेंसधारी मेसर्स दीशिता वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड व मेसर्स ओम साईं बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है। उन्हें नये एमआरपी की ब्रांडवार डिटेल भी दे दी गई है। कहा गया है कि इन ब्रांडों की सप्लाई बाटलिंग प्लांट से ही ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम के आधार पर होगी।
रेवन्यू टारगेट पूरा नहीं करने वाले 11 जिलों को चेतावनी
उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने राजस्व लक्ष्य पूरा नहीं करने वाले 11 जिलों को चेतावनी जारी की है। इन जिलों में रांची, सिमडेगा, गुमला, गढ़वा, लातेहार, पलामू, जामताड़ा, पाकुड़, देवघर, पश्चिमी सिंहभूम व कोडरमा जिले शामिल हैं। इन जिलों के सहायक आयुक्त उत्पाद एवं अधीक्षक उत्पाद को जारी पत्र में विभाग से लिखा गया है कि एक सितंबर से 26 सितंबर तक विभिन्न जिलों में खुदरा उत्पाद दुकानों में शराब के उठाव की समीक्षा की गई है। इसमें इन 11 जिलों में खुदरा उत्पाद दुकानों में शराब के उठाव की स्थिति चिंताजनक पाई गई है। उन्हें उत्पाद राजस्व को बढ़ाने का आदेश दिया गया है। विभाग ने दोनों थोक विक्रेताओं को भी स्टाक पूरा रखने का आदेश दिया गया है ताकि राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति हो सके।