धनबाद: कोयला नगर में घर में आग लगने से BCCL स्टाफ की मौत
बीसीसीएल टाउनशीप कोयला नगर में शनिवार की दोपहर बीसीसीएल स्टाफ सव्यसाची राय उर्फ सौरभ राय (25) की दम घुटने से मौत हो गई है। सव्यसाची शनिवार की दोपहर बाद ऑफिस से अपने क्वार्टर बी-32 में आकर सो गया। इस दौरान घर में एसी चल रहा था। अचानक घर में आग लग गई, इससे पूरे घर में धुआं भर गया। जबतक वह उठकर बाहर निकलता तबतक उसकी मौत दम घुटने से हो गई।
![धनबाद: कोयला नगर में घर में आग लगने से BCCL स्टाफ की मौत](https://threesocieties.com/uploads/images/2022/07/image_750x_62e56f5b8b66b.jpg)
- घर में लगी आग सोते रह गया युवक दम घुटने से गयी जान
धनबाद। बीसीसीएल टाउनशीप कोयला नगर में शनिवार की दोपहर बीसीसीएल स्टाफ सव्यसाची राय उर्फ सौरभ राय (25) की दम घुटने से मौत हो गई है। सव्यसाची शनिवार की दोपहर बाद ऑफिस से अपने क्वार्टर बी-32 में आकर सो गया। इस दौरान घर में एसी चल रहा था। अचानक घर में आग लग गई, इससे पूरे घर में धुआं भर गया। जबतक वह उठकर बाहर निकलता तबतक उसकी मौत दम घुटने से हो गई।
यह भी पढ़ें: झारखंड में हेमंत गवर्नमेंट गिराने की साजिश! MLA इरफान, नमन व राजेश ढाई करोड़ कैश के साथ पश्चिम बंगाल में पकड़ाये
परिचितों ने बताया कि उसे सिगरेट पीने की आदत थी। संभावना जताई जा रही है कि सिगरेट से ही घर में आग लगी है। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस इंस्पेक्टर सह सरायढेला थाना प्रभारी वीर कुमार ने बताया कि घर से काफी मात्रा में शराब की बोतलें मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चला पाएगा कि युवक नशे में था या नहीं। सव्यसाची मूलत: चंदनकियारी के मोहल गांव का रहने वाला है। चार वर्ष पहले उसके पिता की मौत हो जाने के बाद उसे बीसीसीएल में नौकरी लगी थी। अभी वह बीसीसीएल होडक्वार्टर कोयला भवन में पोस्टेड था। वह अपने भाई के साथ क्वार्टर में रहता था। घटना के समय उसका भाई घर पर नहीं था।
फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंचने से पहले हुई मौत
फायर बिग्रेड की दमकल पहुंचने से पहले ही बीसीसीएल के युवा स्टाफ की मौत हो गई थी। दमकल ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घर में लगी आग बुझाई। फायर बिग्रेड के स्टाफ जब अंदर गए तो युवक अपने बिस्तर पर ही पड़ा था। उसके बाद उसे एसएनएमएमसीएच ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आग लगने से घर के अंदर का सारा समान भी जल गया था।