धनबाद: बीजेपी एमएलए राज सिन्हा ने पुलिसकर्मियों के लिए एसएसपी को सौंपा एंटी कोरोना माउथ मेडिसिन
बीजेपी एमएलए राज सिन्हा ने वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए बुधवार को जिले के एसएसपी असीम विक्रांत मिंज को 100 एंटी कोरोना माउथ मेडिसिन सौंपा।
धनबाद।बीजेपी एमएलए राज सिन्हा ने वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए बुधवार को जिले के एसएसपी असीम विक्रांत मिंज को 100 एंटी कोरोना माउथ मेडिसिन सौंपा।
एमएलए ने बताया कि जायड्स कंपनी की माउथ स्प्रे को उन्होंने एसएसपी को सौंपा है। इससे फील्ड में तैनात पुलिसकर्मियों को कोरोना के बचाया जा सके। एमएलए ने कहा कि कोरेाना संक्रमण काल में स्वास्थ्य विभाग के बाद सबसे ज्यादा फ्रंट लाइन पर पुलिस महकमा ही हैं,अपनी सेवा देते देते पुलिस महकमा के कई जवान व अफसर भी इस दौरान कोरोना संक्रमित हुए। उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा देने के उद्देश्य से "वाइरोशिल्ड माउथ स्प्रे" के 100 इन्हेलर धनबाद एसएसपी असीम विक्रांत मिंज को उन जवानों को देने के लिए सौंपा गया जो उस स्थान पर काम कर रहे हैं जहां उनके इस वायरस के कांटेक्ट में आने की संभावना ज्यादा है। ऐसे में फ्रंटलाइनर पुलिस को इस मेडिसिन के माध्यम से बचाव किया जा सकता है।वीरोशील्ड माउथ स्प्रे एक वैज्ञानिक रूप से परीक्षण किया गया एंजाइम आधारित फॉर्मूलेशन है। यह अपने मौखिक स्प्रे क्रिया के माध्यम से गले में एक सुरक्षात्मक बाधा बनाता है। यह वायरस को ब्लॉक और निष्क्रिय करता है और इस प्रकार, संक्रमण को रोकता है। दवा का दो पफ (कश) एक डोज माना जाता है,एक डोज लेने के दो घंटे तक इसका असर रहता है। पूरे दिन में अधिकतम छह डोज लिया जा सकता है।
एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने एमएलए की प्रशंसा करते हुए बताया कि कई समाजसेवी और फ्रंट लाइन वारियर्स लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं। यह निसंदेह वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जारी जंग को मजबूती प्रदान कर रहे हैं। ऐसे में एमएलए द्वारा माउथ स्प्रे सौंपे जाना काफी सराहनीय कार्य है।