धनबाद: कोरोना वायरस संक्रमित एडवोकेट को अधिवक्ताओं को बार एसोसिएशन देगा पांच-पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद
धनबाद बार एसोसिएशन कोरोना संक्रमित आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं एडवोकेट को आर्थिक मदद करेगा। एसोसिशन की सोमवार को हुई ऑनलाइन आपात बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
- RT-PCR जांच रिपोर्ट दिखानी होगी
धनबाद। धनबाद बार एसोसिएशन कोरोना संक्रमित आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं एडवोकेट को आर्थिक मदद करेगा। एसोसिशन की सोमवार को हुई ऑनलाइन आपात बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बार एसोसिएशन के महासचिव जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि 21 अप्रैल को धनबाद बार एसोसिएशन ने एडवोकेट केयर फंड का गठन किया था। इसमें सक्षम लोगों से योगदान देने की अपील की गई थी। कई लोगों ने फंड में योगदान भी दिया है। इस राशि को जरूरतमंद अधिवक्ताओं के बीच वितरित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि हॉस्पीटल में एडमिट कोविड पॉजिटिव अधिवक्ता को पांच हजार रुपए व होम क्वारंटाइन में रहकर ईलाज करवा रहे अधिवक्ता को तीन हजार रुपये की वित्तीय मदद दी जायेगी। कुछ दिनों में सात अधिवक्ताओं व एक अधिवक्ता लिपिक की मृत्यु हो गई है। सुखद यह है कि चार एडवोकेट ने कोरोना को मात दिया है।
पॉजिटिव रिपोर्ट जमा करनी होगी
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सहाय ने बताया कि यदि कोई कोविड पॉजिटिव अधिवक्ता एडवोकेट केयर फंड से वित्तीय सहायता पाने की इच्छा रखता है, तो उन्हें हॉस्पिटल या होम क्वारंटाइन के पॉजिटिव सर्टिफिकेट व बैंक अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड व अन्य डिटेल के साथ आवेदन करना होगा।आवेदन धनबाद बार एसोसिएशन अध्यक्ष के आवासीय कार्यालय में अथवा धनबाद बार एसोसिएशन के ई-मेल आईडी [email protected] पर करना होगा। बार प्रसिडेंट श्री सहाय ने सक्षम लोगों से एडवोकेट केयर फंड में योगदान करने की अपील की है।