धनबाद:डीसी ने की एसएनएमएमसीएच कैथ लैब में एडमिट पेसेंट के इलाज व हॉस्पीटल व्यवस्था की समीक्षा
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने मंगलवार को एसएनएमएमसीएच कैथ लैब स्थित कोविड केयर केंद्र में एडमिट पेसेंट के उपचार तथा अस्पताल की व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए अस्पताल का निरीक्षण किया।
- डीसी ने खड़े रहकर किया बेड मैनेजमेंट, करवाया जरूरतमंद पेसेंट को एडमिट
- एसएनएमएमसीएच कैथ लैब में प्रारंभ किया जाएगा 100 बेड का अतिरिक्त ऑक्सीजन सपोर्टेड नॉन आईसीयू वार्ड
- एसएनएमएमसीएच कैथ लैब में शुरू किया जायेगा 50-60 बेड का अतिरिक्त आईसीयू वार्ड
धनबाद। डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने मंगलवार को एसएनएमएमसीएच कैथ लैब स्थित कोविड केयर केंद्र में एडमिट पेसेंट के उपचार तथा अस्पताल की व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए अस्पताल का निरीक्षण किया।इस संबंध में डीसी ने बताया कि सभी कोविड केयर केंद्रों एवं कोविड अस्पतालों में निरीक्षण कर बेड की उपलब्धता के साथ-साथ ऑक्सीजन सपोर्ट, वेंटीलेटर इत्यादि की उपलब्धता के संबंध में विस्तृत समीक्षा की जा रही है।
उन्होंने बताया कि संक्रमण के नए स्ट्रेन में पहले की तुलना में ज्यादा मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट की आवश्यकता पड़ रही है। संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा तैयारी की गई है। साथ ही भविष्य की रणनीति पर भी कार्य जारी है।अस्पताल परिसर में कुछ व्यक्ति अपने परिजनों को भर्ती कराने पहुचे थे। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने आए हुए परिजनों से भी बातचीत की।गिरिडीह से आए हुए राम कुमार (काल्पनिक नाम) ने बताया कि उनकी माता का ऑक्सीजन लेवल लगातार गिर रहा है। गिरिडीह के अस्पताल से उन्हें धनबाद के लिए रेफर किया गया है। परंतु अस्पताल में बेड नहीं मिलने के कारण वह पिछले पांच घंटे से अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं।डीसी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑन ड्यूटी डॉक्टर से आईसीयू में एडमिट पेसेंट का पूरा ब्यौरा मंगाया तथा बेड मैनेजमेंट की कार्रवाई करते हुए उक्त पेसेंट को तुरंत आईसीयू वार्ड में एडमिट कराकर उपचार प्रारंभ करवाया।इसी प्रकार श्री श्याम कुमार (काल्पनिक नाम) ने बताया कि उनके परिजन 35 वर्षीय है। जिनका ऑक्सीजन लेवल 60 के नीचे पहुंच गया है। उन्हें तुरंत उपचार की आवश्यकता है परंतु बेड नहीं मिलने के कारण इलाज नहीं हो पा रहा है।डीसी ने अविलंब कार्रवाई करते हुए उक्त पेसेंट को भी कैथ लैब में एडमिट कराकर उपचार प्रारंभ करवाया।
डीसी ने बताया कि जिले के लोगों की सुरक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिला प्रशासन हर प्रकार की परिस्थिति से सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। किसी भी व्यक्ति को पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है। सभी कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों हेतु निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार पूरी चिकित्सा व्यवस्था तथा अन्य सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।निरीक्षण के दौरान डीसी उमा शंकर सिंह, डीपीआरओ ऑफिस रवि प्रकाश सिंह, डीएमएफटी के शुभम सिंघल एवं नितिन पाठक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
एसएनएमएमसीएच कैथ लैब में शुरू किया जायेगा 50-60 बेड का अतिरिक्त आईसीयू वार्ड,युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर एसएनएमएमसीएच कैथ लैब में कोविड संक्रमित पेसेंट के उचित उपचार एवं स्वास्थ्य प्रबंधन हेतु 50-60 बेड के अतिरिक्त आईसीयू वार्ड का निर्माण शुरू किया गया है। उल्लेखनीय है कि यहां वर्तमान में 30 बेड का आईसीयू वार्ड संचालित है।निर्माण कार्य की प्रगति तथा अन्य आवश्यक तैयारियों की समीक्षा हेतु आज उपायुक्त ने एसएनएमएमसीएच कैथ लैब स्थित निर्माणाधीन आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने युद्ध स्तर पर कार्य कर यथा शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिए।उन्होंने बताया कि एसएनएमएमसीएच कैथ लैब में आधुनिक सुविधाओं तथा जीवन रक्षक दवाइयों से लैस 50-60 बेड के अतिरिक्त आईसीयू वार्ड का निर्माण कार्य चल रहा है।उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य में पूरी टीम लगी हुई है। ऑक्सीजन पाइप लाइन का काम तीव्र गति से चल रहा है। आवश्यक उपकरण यथा वेंटिलेटर, मॉनिटर, बेड, हाइड्रॉलिक बेड, इलेक्ट्रिकल बेड इत्यादि के अधिष्ठापन की तैयारी चल रही है।मौके पर डीसी उमाशंकर सिंह, एसएमपीओ रवि प्रकाश सिंह, डीएमएफटी पीएमयू के नितिन पाठक तथा शुभम सिंघल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
एसएनएमएमसीएच कैथ लैब में प्रारंभ किया जाएगा 100 बेड का अतिरिक्त ऑक्सीजन सपोर्टेड नॉन आईसीयू वार्ड
डीसी के निर्देश पर पांच वर्षों से रुका हुआ निर्माण कार्य पुनः हुआ प्रारंभ
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह के निर्देश पर एसएनएमएमसीएच कैथ लैब में कोविड संक्रमित मरीजों के उचित उपचार एवं स्वास्थ्य प्रबंधन हेतु 100 बेड के अतिरिक्त ऑक्सिजन सपोर्टेड नॉन आईसीयू वार्ड का निर्माण प्रारंभ किया गया है। उल्लेखनीय है कि यहां वर्तमान में 86 बेड का नॉन आईसीयू वार्ड संचालित है।निर्माण कार्य की प्रगति तथा अन्य आवश्यक तैयारियों की समीक्षा हेतु आज उपायुक्त ने एसएनएमएमसीएच कैथ लैब स्थित निर्माणाधीन नॉन आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने युद्ध स्तर पर कार्य कर यथा शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।उन्होंने बताया कि एसएनएमएमसीएच कैथ लैब में द्वितीय तल पर विगत 5 से 6 वर्षों से निर्माण कार्य अधूरा पड़ा था। कई बार नोटिस देने के बावजूद भी संवेदक द्वारा कार्य पूर्ण करने में रुचि नहीं दिखाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि आपदा की इस विकट घड़ी में जिला प्रशासन द्वारा अपने पूरे संसाधनों को मोबिलाइज किया जा रहा है। इसी क्रम में उक्त संवेदक को निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु अंतिम चेतावनी दी गई थी।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है। निरीक्षण के दौरान संवेदक तथा संबंधित अभियंता को निर्माण कार्य की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य यथा शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।उल्लेखनीय है कि एसएनएमएमसीएच स्थित कैथ लैब भी विगत 5 से 6 वर्षों तक निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत भी बंद था तथा इसका उपयोग नहीं किया जा रहा था। वैश्विक महामारी के दौरान उपायुक्त के निर्देश पर ही कैथ लैब को भी कोविड अस्पताल के रूप में प्रारंभ किया गया था।मौके पर डीसी उमाशंकर सिंह, एसएमपीओ रवि प्रकाश सिंह, डीएमएफटी पीएमयू के नितिन पाठक तथा शुभम सिंघल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
28 अप्रैल तक 450 सिलेंडर सप्लाई करने का पूजा ट्रेडर्स को निर्देश
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह ने मैथन के पूजा ट्रेडर्स को 28 अप्रैल 2021 तक 350 डी टाइप तथा 100 बी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति करने का निर्देश दिया है।डीसी ने कहा कि पूजा ट्रेडर्स ने ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई करने के लिए अपना कोटेशन समर्पित किया था। कोरोना संक्रमित मरीजों को निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति करने के लिए कंपनी को 28 अप्रैल की संध्या 5 बजे तक सिलेंडर आपूर्ति करने तथा समय पर खाली सिलेंडर की रिफिलिंग करने का निर्देश दिया है।
पश्चिम बंगाल चुनाव से लौटी फोर्स 15 दिन रहेगी कोरेंटिन में
पश्चिम बंगाल के चुनाव कार्य से वापस आए सीआरपीएफ 154 बटालियन के जवान 15 दिनों के लिए कोरेंटिन में रहेंगे। उक्त निर्देश डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमाशंकर सिंह ने आज सीआरपीएफ 154 बटालियन के कमांडेंट को दिया। उपायुक्त ने कहा कि फोर्स को कोरेंटिन में रखने के लिए उत्क्रमित बालिका मध्य विद्यालय प्रधानखंता को आवंटित किया है।कोरेंटिन अवधि के बाद विद्यालय को खाली कर देना होगा।
छह कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू
कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद एसडीएम सुरेन्द्र कुमार ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। उन्होंने सूर्या तरण अर्टमेंट हीरापुर, खरनागढा खटाल रोड सरायढेला में 2, ड्रिम विला अपार्टमेंट सरायढेला, शंकरम अपार्टमेंट बेकारबांध तथा एकांत अपार्टमेंट बेकारबांध में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।