धनबाद: लाला खान मर्डर केस में भास्कर अरेस्ट, झरिया से दो संदिग्ध कस्टडी में, रिमांड से वापस जेल गया पूनम
बैंक मोड़ पुलिस ने वासेपुर कलाली बागान निवासी जमीन कारोबारी लाला खान मर्डर केस में रविवार को एक आरोपी भास्कर को भी दबोच लिया है। कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
- होटवार जेल में बंद नीरज मर्डर केस के शूटर से होगी पूछताछ
धनबाद। बैंक मोड़ पुलिस ने वासेपुर कलाली बागान निवासी जमीन कारोबारी लाला खान मर्डर केस में रविवार को एक आरोपी भास्कर को भी दबोच लिया है। कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस को भास्कर से पूछताछ में कई नयी जानकारी मिली है। भास्कर मर्डर के दिन रेकी करने का काम किया था। मर्डर अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए भास्कर मर्डर केस में संलिप्त अन्य लोगों का ठिकाना पुलिस को बताया है। पुलिस देर शाम झरिया थाना मोड़ से दो युवकों को कस्टडी में ली है। आरोप है कि इन दोनों का संपर्क शूटर आशीष व भोला साव से हैं। पुलिस रिमांड पर पूछताछ के बाद पूनम पासवान को वापस जेल भेज दिया गया है। रिमांड पर पूनम ने जो जानकारी दी है उसका सत्यापन किया जा रहा है। अब पुलिस राजू झाड़ी और डब्लू अंसारी को पूछताच के लिए रिमांड करेगी।
होटवार जेल में अमन से होगी पूछताछ
बताया जाता है कि पुलिस अब होटवार जेल में बंद नीरज सिंह मर्डर केक से शूटर अमन सिंह से पूछताच करेगी। राजू व पूनम ने लाला मर्डर केस में अमन का भी नाम लिया है। अमन से जेल से मिस्टर व राजू से बातचीत की है। जरुरत पड़ने पर अमन को पुलिस रिमांड पर भी ला सकती है।
शूटर व मास्टर माइंड की खोज में रेड
पुलिस अब लाला खान मर्डर केस के शूटर आशीष रंजन व भोला साव को दबोचने के लिए हाथ-पांव मार रही है।मास्टर माइंड मिस्टर खान व दानिश के कोलकाता में छुपने की सूचना है। पुलिस की एक टीम कोलकाता भेजी गयी है।