धनबाद: कतरास में बाइकर्स क्रिमिनल एक लाख 15 हजार रुपये लेकर भागा, गैंग पकड़ने में पुलिस नाकाम

बाईकर्स क्रिमिनलों ने गुरुवार दिन के दो बजे कतरास  कलाली फाटक के समीप कोल डंप दुर्गा कॉलोनी निवासी हसनैन मियां के पास से एक लाख 15 हजार रुपये झपट लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन की लेकिन नतीजा सिफर है। 

  • ताबतोड़ हो रही छिनतई की घटना

धनबाद। बाईकर्स क्रिमिनलों ने गुरुवार दिन के दो बजे कतरास  कलाली फाटक के समीप कोल डंप दुर्गा कॉलोनी निवासी हसनैन मियां के पास से एक लाख 15 हजार रुपये झपट लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन की लेकिन नतीजा सिफर है। 
हसनैन एसबीआई एक लाख 15 हजार निकासी कर  थैला में रखा और साइकिल से अपने घर जा रहा था। रास्ते में वह एक वेल्डिग दुकान के पास रुका। रोड के किनारे साइकिल को खड़ाकर दुकान के अंदर गया। साइकिल पर ही रुपये से भरा थैला लटका दिया था। दुकान से बाहर निकलने पर साइकिल से थैला गायब मिला। आसपास के लोगों ने बताया कि बाइक सवार दो क्रिमिनल उसका थैला लेकर भाग निकला। पीड़ित ने कतरास पुलिस स्टेशन में कंपलेन की है। पुलिस कतरास एसबीआई बैंक का सीसीटीव फुटेज खंगाली है। मामले में नतीजा सिफर है। 

बाइकर्स क्रिमिनलों ने मंगलवार को एसएसपी ऑफिस के समीप रिटायर्ड पुलिसकर्मी व बुधवार को सिंदरी में महिला से छिनतई कर भाग निकले थे। हाल के दिनों में ऐसी लगभग आधा दर्जन घटनाएं घट चुकी है।पुलिस इन घटनाओं के उद्भेदन में नाकाम है।