धनबाद: बिजनसमैन का ड्राइवर कार व पांच लाख कैश लेकर फरार
गिरिडीह सरिया के बिजनसमैन उत्कर्ष अग्रवाल का ड्राइवर रिंकू मनईटांड़ से शनिवार की शाम पांच लाख रुपये कैश व कार लेकर भाग गया है। रिंकू ने मामले में.धनसार पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराया है।
- सरिया के कारोबारी बहन की शादी की खरीदारी करने जा रहे थे कोलकाता
- मनईटांड़ में रिलेटिव से गये थे मिलने
धनबाद। गिरिडीह सरिया के बिजनसमैन उत्कर्ष अग्रवाल का ड्राइवर रिंकू मनईटांड़ से शनिवार की शाम पांच लाख रुपये कैश व कार लेकर भाग गया है। रिंकू ने मामले में.धनसार पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराया है। उत्कर्ष एचपी गैस सरिया के प्रोपराइटर हैं। लापता ड्राइवर रिंकू कुमार के पिता महेश प्रसाद ने भी कारोबारी पर अपने बेटे का किडनैप करने का आरोप लगाया है।
उत्कर्ष ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बहन की शादी की खरीदारी के लिए पांच लाख रुपये कैस लेकर कोलकाता के लिए निकले थे। कैश कार में छुपाकर रखा था। कोलकाता जाने के क्रम वह मनईटाड़ टेम्पल रोड पहुंच अपने रिलेटिव के घर आये। कार खड़ी कर वह रिलेटिव के घर गये लौटने पर कार व ड्राइवर गायब था।
सीसीटीवी फुटेज में दिखी हरकत
धनसार पुलिस ने टेम्पल रोड मे लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला तो हकीतक का पता चल गया। कार के समीप एक स्कूटी पर सवार तीन लोग पहुंचे। कार के अंदर से किसी ने स्कूटी सवार को पैसे दिए। पैसे लेने के बाद स्कूटी सवार वहां से निकल गये। इसके बाद कार लेकर ड्राइवर भी वहां से निकल गया।