धनबाद: CMPDI रीजनल इंस्टीच्युट-II एवं उषा इंटरनेशनल  का ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन

CMPDI रीजनल इंस्टीच्युट -II एवं उषा इंटरनेशनल  द्वारा CSR के अंतर्गत संयुक्त रूप से ग्रामीण महिलाओं के लिए एक से सात दिसंबर तक चलने वाले सिलाई स्कूल खोलने हेतु ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरु हुआ है। CMD, CMPDI शेखर शरण के द्वारा मंगलवार को प्रोग्राम  का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया। 

धनबाद: CMPDI रीजनल इंस्टीच्युट-II एवं उषा इंटरनेशनल  का ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन

धनबाद। CMPDI रीजनल इंस्टीच्युट -II एवं उषा इंटरनेशनल  द्वारा CSR के अंतर्गत संयुक्त रूप से ग्रामीण महिलाओं के लिए एक से सात दिसंबर तक चलने वाले सिलाई स्कूल खोलने हेतु ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरु हुआ है। CMD, CMPDI शेखर शरण के द्वारा मंगलवार को प्रोग्राम  का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया। 

CMD ने ट्रेनिंग के चयनित महिलाओं को संबोधित कर उनके  मनोबल को बढाते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दीं। उन्होंने  इस तरह के अन्य प्रोजेक्ट द्वारा महिला सशक्तिकरण को और अधिक विस्तारित  करने की सलाह दी। कार्यक्रम में  उषा के झारखंड प्रभारी फेलिक्स पी तिर्की, मास्टर ट्रेनर संगीता जैसवाल,संध्या अग्रवाल ,गोविंदपुर ब्लॉक के  प्रमुख डी एन सिंह का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया।कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं का उत्त्साह चरम पर था तथा वे सभी इस प्रशिक्षण को आत्मनिर्भर बनने  की राह में एक बड़ा कदम मान रही है। महिलाओं को उषा कंपनी के द्वारा अगले एक वर्ष तक तकनिकी सहायता एवं परामर्श प्रदान की जायगी। ताकि वे स्वयं ही अन्य महिलाओं को सिलाई-कढाई का प्रशिक्षण प्रदान कर सके। सिलाई उत्त्पाद से अपना  व्यवसाय स्थापित कर सके।
कार्यक्रम का आयोजन आनंदजी प्रसाद, जीएम CMPDI हेडक्वार्टर रांची  एवं राजीव कुमार सिन्हा, रीजनल डायरेक्टर, रीजनल इंस्टीच्युट -II के दिशा-निर्देशन से सम्भव हुआ। कार्यक्रम में रीजनल इंस्टीच्युट -II से के के झा, एचओडी (माइनिंग), कजरी मल्लिक एचओडी (वि यां.) श्री आर एन सिंह, चीफ मैनेजर, हेमंत कुमार चौहान, सचिव (सी एम ओ आई),  नवीन कुमार , नोडल अफसर (सीएसआर ), पी के श्रीवास्तव, सचिव (सीएमयू ), दिलीप  दत्ता, ब्रजेश कुमार यादव.ग्रामीण विकास केंद्र धनबाद के सुदर्शन साव , अध्यक्ष,  मगधेश आदि उपस्थित थे।