धनबाद: बलियापुर में एक्सीडेंट के बादर धू धू कर जल गयी कार, गाडी में मिली शराब की बोतलें
बलियापुर-सिंदरी रोड पर सावलापुर स्थित आदिवासी टोला के पास सिंदरी से बलियापुर की ओर हाइ स्पी़ से आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार ने एक बाइक सवार को धक्का मार दिया। बचकर भागने के क्रम में कार सड़क किनारे एक गड्ढे में गिर गयी। इसके बाद कार में आग लग गई। चंद मिनट में ही कार धू-धू कर जलने लगी।
धनबाद। बलियापुर-सिंदरी रोड पर सावलापुर स्थित आदिवासी टोला के पास सिंदरी से बलियापुर की ओर हाइ स्पी़ से आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार ने एक बाइक सवार को धक्का मार दिया। बचकर भागने के क्रम में कार सड़क किनारे एक गड्ढे में गिर गयी। इसके बाद कार में आग लग गई। चंद मिनट में ही कार धू-धू कर जलने लगी।
धनबाद: कोर्ट के मध्यस्थता केंद्र में युवक ने एडवोकेट को पीटा, पुलिस ने किया अरेस्ट
वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बलियापुर पुलिस ने कार के धक्के से घायल बाइक सवार को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा। कार के पीछे सीट पर अंग्रेजी शराब की बोतले लदी थी। कार के जलने के बाद शराब की बोतलें आग से चकनाचूर हो गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आग बुझाने के बाद कार के पीछे सीट पर अंग्रेजी शराब की कई बोतलें। कांच की बोतलों के टुकड़े पड़े मिले।
लोकल लोगों का कहना है कि कार काफी स्पीड में थी। बाइक सवार को टक्कर मारने पर जब लोगों ने मौके पर कार को रोकना चाहा तो ड्राइवर कार को तेज गति से भगाने लगा। इसी दौरान कार गड्ढे में जा गिरी। लोगों का कहना है कि कार में ड्राइवर समेत चार लोग सवार थे। दुर्घटनाग्रस्त बाइक सवार परमेश्वर महतो सिंदरी का रहने वाला बताया जाता है।आशंका है कि कार के गड्ढे में गिरने तथा कार को आगे नहीं ले जा पाने के कारण पकड़े जाने के भय से कार में सवार लोगों के द्वारा ही कार में आग लगा दी गई हो। सूचना पाकर बलियापुर थाना प्रभारी श्वेता कुमारी व सिंदरी थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की।