धनबाद: सीएम तक पहुंचा आमाघाटा में अतिक्रमण हटाओ अभियान का मामला, एमएलए राज सिन्हा ने दी जानकारी

आमाघाटा मौजा में सरकारी जमीन की घेरेबंदी कर निर्माण कार्य करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई का मामला बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन तक पहुंच गया है।

धनबाद: सीएम तक पहुंचा आमाघाटा में अतिक्रमण हटाओ अभियान का मामला, एमएलए राज सिन्हा ने दी जानकारी

धनबाद। आमाघाटा मौजा में सरकारी जमीन की घेरेबंदी कर निर्माण कार्य करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई का मामला बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन तक पहुंच गया है।धनबाद एमएलए राज सिन्हा ने सदन की कार्रवाई के बाद सीएम से मिलकर इस मामले की जानकारी दी। एमएलए ने विधानसभा में भी यह मामला उठाया।

एमएलए ने बताया कि सीएम ने मामले को गंभीरता से सुनने के बाद जिला प्रशासन से मामले की जानकारी लेकर जरूरी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। सीएम ने कहा कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा। यदि प्रक्रिया के तहत अभियान नहीं चल रहा है तो उसे रुकवाया जायेगा।

एमएलए ने सीएम को बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत जिला प्रशासन मनमानी कर रही है। जानबूझकर होली जैसे त्योहार को बदरंग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस जमीन की रजिस्ट्री हुई है, जमाबंदी रसीद कटा है, दाखिल-खारिज हो चुका है उस जमीन पर चल रहे निर्माण को जिला प्रशासन कैसे अतिक्रमण कह कर हटा सकता है।

सिन्हा ने सीएम से शिकायत की है कि यदि जिला प्रशासन को शक है कि यह जमीन गैर आबाद है तो प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करे। पहले नोटिस दे,अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाए और अदालत यदि आदेश देती है तभी निर्माणों के तभी ध्वस्त करे।उन्होंने कहा कि इस अभियान में गरीब लोग ही मारे जा रहे हैं।अमीरों व दबंगों को कोई नुकसान नहीं पहुंच रहा। एमएलए की शिकायत पर सीएम ने तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।