Dhanbad City Center : रिलांयस स्मार्ट-बॉम्बे स्वीट्स समेत नौ प्रतिष्ठान होंगे सील, नोटिस जारी
कोयला राजधानी धनबाद में दो भीषण अग्निकांड में 19 लोगों की जान जाने के बाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन भवनों में अग्नि सुरक्षा को लेकर अलर्ट हैं। सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर सिटी सेंटर के बेसमेंट में संचालित रिलायंस स्मार्ट फ्रेश, बांबे स्वीट्स, कोचिंग इंस्टीच्युट समेत नौ प्रतिष्ठानों को सील किया जायेगा।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में दो भीषण अग्निकांड में 19 लोगों की जान जाने के बाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन भवनों में अग्नि सुरक्षा को लेकर अलर्ट हैं। सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर सिटी सेंटर के बेसमेंट में संचालित रिलायंस स्मार्ट फ्रेश, बांबे स्वीट्स, कोचिंग इंस्टीच्युट समेत नौ प्रतिष्ठानों को सील किया जायेगा।
यह भी पढ़ें:हैदराबाद में जज के घर से डेढ़ करोड़ की ज्वेलरी चोरी, पुलिस ने नौकर को देवघर से किया अरेस्ट
आशीर्वाद टॉवर में आग लगने के अगले दिन म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन ने सिटी सेंटर के सामने अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया। पांच लाख रुपये तक का जुर्माना भी किया। अब म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन ने नौ प्रतिष्ठानों को सील करने की तैयारी कर ली है। इसमें पांच कोचिंग इंस्टीच्युट भी हैं, यहां पर डे500 से अधिक स्टूडेंट पढ़ने आते हैं। म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन ने सभी नौ प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह का समय दिया है। एक सप्ताह में जगह पूरी तरह से खाली करनी होगी। ऐसा न होने पर सामान सहित प्रतिष्ठान सील होंगे। म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन की ओर से सभी संबंधित प्रतिष्ठान संचालकों को नोटिस दिया गया है। फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने प्रतिष्ठानों नोटिस दिया है। इस बीच कुछ दुकान संचालकों ने इसे लेने से मना किया तो प्रतिष्ठान के समक्ष चस्पा कर दिया गया।
म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन के नोटिस में लिखा गया है कि स्थल भ्रमण के क्रम में पाया गया कि सिटी सेंटर के बेसमेंट में संबंधित प्रतिष्ठान का संचालन किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया भवन में अग्निशामक की समुचित व्यवस्था नहीं मिली। भवन में पारित नक्शे के अनुसार प्रवेश और निकास की व्यवस्था भी नहीं है। वाहनों के पार्किंग के लिए पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। इससे भविष्य में कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। इसलिए सात दिन के अंदर अपने प्रतिष्ठान को खाली कर दें। अन्यथा झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 की धाराओं के तहत प्रतिष्ठान सील करने की कार्रवाई की जायेगी।
म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन सत्येंद्र कुमार ने बताया कि बेसमेंट में पार्किंग की जगह होती है। कई बेसमेंट में पार्किंग की जगह दुकानें बना दी गई हैं। सभी की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।सुरक्षा मानकों का ध्यान रखने का निर्देश दिया जा रहा है। अब नक्शा भी नियमों की जांच करने के बाद ही जारी होगा। सिटी सेंटर के नौ संचालकों को नोटिस भेजा गया है।
सिटी सेंटर के ये प्रतिष्ठान होंगे सील
रिलायंस स्मार्ट एंड फ्रेश
बांबे स्वीट्स
दिल्ली कंपटीशन कंप्यूटर सेंटर
द फ्यूचर ट्रैक कंप्यूटर एजुकेशन
विदीप कामर्स क्लासेज
करियर प्वाइंट
द गुरु ट्यूटोरियल
राजकिशोर सिंह मोबाइल सेंटर
रेहान केक