हैदराबाद में जज के घर से डेढ़ करोड़ की ज्वेलरी चोरी, पुलिस ने नौकर को देवघर से किया अरेस्ट
हैदराबाद पुलिस ने झारखंड के देवघर जिले से शनिवार को डेढ़ करोड़ के ज्वेलरी चोरी मामले के आरोपित को अरेस्ट किया है। मोहनपुर पुलिस स्टेशन एरिया के लतासारे गांव निवासी महबूब अंसारी के घर से पुलिस ने लगभग एक करोड़ के ज्वलेरी भी बरामद कियेहैं। आरोपित महबूब अंसारी को हैदराबाद पुलिस अपने साथ ले गई।
- आरोपित के घर से एक करोड़ की ज्वेलरी बरामद
देवघर। हैदराबाद पुलिस ने झारखंड के देवघर जिले से शनिवार को डेढ़ करोड़ के ज्वेलरी चोरी मामले के आरोपित को अरेस्ट किया है। मोहनपुर पुलिस स्टेशन एरिया के लतासारे गांव निवासी महबूब अंसारी के घर से पुलिस ने लगभग एक करोड़ के ज्वलेरी भी बरामद कियेहैं। आरोपित महबूब अंसारी को हैदराबाद पुलिस अपने साथ ले गई।
यह भी पढ़ें:कोल एवं माइंस मिनिस्ट्री के CMD, डायरेक्टर पर CBI की रांची ब्रांच में FIR दर्ज, HCL से जुड़ा है मामला
हैदराबाद से आये क्राइम ब्रांच के पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि एक सप्ताह पहले हैदराबाद में एक जज के घर से लगभग डेढ़ करोड़ की ज्वेलरी की चोरी हुई थी। आरोपित महबूब उनके घर नौकर का काम करता था। महबूब सपरिवार उनके घर में लगभग 10 साल से रहता था। जज उसपर काफी भरोसा करते थे।
जज की पोस्टिंग हुई तो नौकर ने मौका का फायदा उठाया
जज की पोस्टिंग हैदराबाद से विशाखापत्तनम हो गई। एक महीने पहले जज अपने परिवार के साथ विशाखापत्तनम चले गये। घर के सभी कमरों में ताला बंद कर दिया था। आंगन में एक कमरा नौकर के लिए छोड़ दिया था। इस बीच नौकर जज के घर से ज्वेलरी चुराकर फरार हो गया। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि नौकर मोहनपुर पुलिस स्टेशन एरिया के लतासारे गांव का निवासी है। हैदराबाद पुलिस ने शनिवार को मोहनपुर थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप के सहयोग से आरोपी महबूब के घर में रेड किया। आरोपी के घर से लगभग एक करोड़ की ज्वेलरी मिले। इसके बाद आरोपित नौकर महबूब अंसारी को अरेस्ट कर लिया गया। बरामद ज्वेलरी में दो तोला सोना, हीरा, मोती आदि शामिल हैं। जज के घर से तीन तोला सोना, हीरा, मोती सहित डेढ़ करोड़ के ज्वेलरी चोरी हुए थे। शेष ज्वेलरी के बारे में पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है।