धनबाद: सिटी एसपी के रीडर व उनके ससुर पर जानलेवा हमला, दोनों जख्मी, जमीन विवाद में हुई मारपीट
सुदामडीह पुलिस स्टेशन एरिया के नुनुडीह में जमीन विवाद को लेकर शनिवार की देर रात धनबाद सिटी एसपी के क्राइम रीडर सुजीत कुमार व उनके ससुर शिव शकर सिंह पर जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया गया।
- जमीन विवाद में नुनुडीह में घटी घटना
- एलआइसी एजेंट मृगेंद्र सिंह व उनके परिजनों लगा आरोप
धनबाद। सुदामडीह पुलिस स्टेशन एरिया के नुनुडीह में जमीन विवाद को लेकर शनिवार की देर रात धनबाद सिटी एसपी के क्राइम रीडर सुजीत कुमार व उनके ससुर शिव शकर सिंह पर जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया गया। पड़ोसी सह एलआइसी एजेंट मृगेंद्र सिंह व उनके परिजनों पर हमले के आरोप है। घटना की सूचना पाकर सुदामडीह पुलिस घटनास्थल पहुंच घायल सुजीत कुमार व उनके ससुर शिव शंकर सिंह को चासनाला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचायी। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया। दोनों आईसीयू वार्ड में रखा गया है।
हमले में घायल सुजीत कुमार का कहना है कि शनिवार की देर शाम वे ऑफिस से काम समाप्त कर घर लौट रहे थे। वाइफ के कहने पर वह नुनूडीह पंचायत भवन समीप बन रहे घर से अपने ससुर को लेने के लिए पहुंचे। पड़ोसी मृगेंद्र सिंह व उनकी पत्नी रितु देवी वहां गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर कारण पूछा तो दोनों ने अचानक मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान मृगेंद्र का पुत्र मणिरत्नम उर्फ मनीष ने देसी कट्टा से हमला कर दिया। हमले मैं जमीन पर गिर गया। आरोपियों ने वहां रखे ईट पत्थर से मेरे सिर पर प्रहार कर अधमरा कर भाग गया। वृद्ध ससुर के भी सिर पर प्रहार किया। सुजीत ने घटना की सूचना सुदामडीह पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सुजीत व उनके ससुर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। बताया जाता है कि जमीन विवाद में दोनों पक्ष में पहले भी मारपीट हो चुकी है। पहले भी पुलिस तक कंपलेन पहुंची थी।
रीडर सुजीत का कहना कि विवाद का कारण अपनी जमीन पर बन रहा घर है। घर के बाहर शनिवार की रात एक लाइट लगा दिया था, जो पड़ोसियों को नागवार गुजरा। पड़ोसी मृगेंद्र सिंह शुरू से ही हमारे जमीन में चार फीट जमीन होने का दावा कर रहा है। उसने पूर्व में अमीन बुलाकर नापी भी कराई थी। परंतु उसके बाद भी वह मानने को तैयार नही हुए। जमीन के बदले पैसे की माग कर रहे थे। नहीं देने पर बराबर कुछ न कुछ विवाद करते रहते हैं। ससुर पर 29 अगस्त को भी जानलेवा हमला किया था। पुलिस में कंपलेन भी की गयी थी। पूर्व भी कई बार लिखित व मौखिक रूप से लोकल पुलिस व सिंदरी डीएसपी को सूचना देकर जानलेवा हमला व मारपीट की आशंका भी जताई थी। मामले में सुदामडीह पुलिस को मृगेंद्र सिंह, पत्नी रितु देवी, पुत्र मणिरत्नम उर्फ मनीष व पुत्री राजलक्ष्मी के खिलाफ त मारपीट करने व जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए कंपलेन की गयी है।