गिरिडीह: फर्नीचर बिजनसमैन  के घर लाखों की डकैती, पिता को बचाने में पुत्र घायल, कार लेकर भाग निकले क्रिमिनल

गिरिडीह टाउन में बिजनसमैन उत्तम गुप्ता के मुस्कान फर्नीचर एवं आवास पर बुधवार की रात क्रिमिनलों ने धावा बोलकर लाखों रुपये कैश, ज्वेलरी समेत 30 लाख की संपत्ति लूट ली है। क्रिमिनलों ने बिजनसमैन के बेटे प्रियांशु गुप्ता (13) को मारपीट कर जख्मी कर दिया है।

गिरिडीह: फर्नीचर बिजनसमैन  के घर लाखों की डकैती, पिता को बचाने में पुत्र घायल, कार लेकर भाग निकले क्रिमिनल

गिरिडीह। टाउन में बिजनसमैन उत्तम गुप्ता के मुस्कान फर्नीचर एवं आवास पर बुधवार की रात क्रिमिनलों ने धावा बोलकर लाखों रुपये कैश, ज्वेलरी समेत 30 लाख की संपत्ति लूट ली है। क्रिमिनलों ने बिजनसमैन के बेटे प्रियांशु गुप्ता (13) को मारपीट कर जख्मी कर दिया है। घटना की सूचना मिलने के बाद टाउन पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद क्रिमिनलों की खोज में पुलिस रेड कर रही है।

धनबाद: लोयाबाद में फाइनेंसर द्वारा जब्त वोल्वो वाहनों में आग लगाने की साजिश नाकाम, पुलिस सक्रियता से गुर्गे दुबके
गिरिडीह जिला कांग्रेस कार्यालय से सटे बिजनसमैन के शॉप सह आवास में रात के एक बजे आर्म्स से लैस दर्जन भर क्रिमिनलों ने धावा बोला। जिला कांग्रेस कार्यालय के निर्माणाधीन बिल्डिंग से क्रिमिनलों का दल बिजनसमैन के दो मंजिले बिल्डिंग की छत पर चढ़े। छत का दरवाजा तोड़कर आठ क्रिमिनल नीचे घर के अंदर घुस गए। सबसे पहले उत्तम गुप्ता की बुजुर्ग मां देवकी देवी को उनके कमरे में बंधक बना लिया। देवकी देवी के सिर पर रिवाल्वर सटाकर एवं साबल से जान मारने की धमकी दी। घर का चाबी लेकर सभी कमरे की तलाशी ली। इसके बाद उन्हें लेकर दूसरे कमरे में पहुंचा। उस कमरे में उत्तम गुप्ता, उनकी पत्नी दीपा गुप्ता एवं बेटे पियांशु गुप्ता सो रहे थे। जागने के बाद तीनों के साथ मारपीट शुरू कर दी।
साबल के हमले में पुत्र घायल
क्रिमिनलों ने रिवाल्वर से गोली मारने की धमकी दी। इस दौरान एक ने साबल से उत्तम गुप्ता पर हमला कर दिया। संयोग से उत्तम गुप्ता बच गया लेकिन साबल उनके बेटे के सिर पर लग गया। वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। क्रिमिनल बार-बार यह कहते रहे कि उनके पास जो 25 लाख रुपये जो कैश राशि है, वह कहां है। कंट्रेक्टर ने बताया था कि घर में 25 लाख रुपये कैश है। उत्तम गुप्ता के इंकार करने पर रिवाल्वर के बल पर उनसे चाबी ले ली। आलमीरा से लेकर एक-एक चीज को खंगाला। क्रिमिनल घर से ज्वेलरी, कैश व तीन मोबाइल ले लिये।  उत्तम एवं उनकी पत्नी के चेन समेत शरीर में पहने ज्वेलरी उतरवा लिये। क्रिमिनलों का दलअहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे फर्नीचर दुकान के काउंटर पर जाकर सामने के दरवाजे का चाबी एवं कार के कागजात ले लिए। बिजनसमैन उत्तम, उसकी मां, पत्नी व बेटे को साड़ी से एक साथ बांधकर सभी क्रिमिनल उनकी कार से निकल गये। 
घर पर निमार्ण कार्य में लगे एक मजदूर की भूमिका संदिग्ध

क्रिमिनलों के जाने के बाद उत्तम ने साड़ी के बंधन को खोला। शोर मचाने के बाद आसपास के लोग जुटे। क्रिमिनल घर के बाहर खड़ी उनकी कार लेकर निकलचुके थे। पुलिस ने घटना के बाद सीसीटीवी खंगाला तो क्रिमिनल कार लेकर सीआरपीएफ कैंप की ओर जाते दिख रहे हैं। कई क्रिमिनल कार के पीछे-पीछे पैदल जा रहे थे। पुलिस ने बिजनसमैन के घर पर निर्माण कार्य करा रहे कंट्रेक्टर बबलू की तलाश में उसके सिकदरडीह पचंबा स्थित घर पर रेड की है। बबलू अपने घर पर नहीं मिला।पुलिस को बिजनसमैन के घर पर निर्माण कार्य कर रहे एक मजदूर की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। 
टाउन एरिया में पुलिस सुरक्षा की खुल गई पोल

गिरिडीह बीच टाउन में बिजनसमैन के घर लगभग तीन  घंटे तक क्रिमिनल लूटपाट किया। इस भीषण डकैती से टाउन में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर सीआरपीएफ कैंप, डीसी ऑफिस, बस स्टैंड, टाउन पुलिस स्टेशन है। इसके बावजूद डकैतों ने अपनी दुस्साहस का परिचय दिया है।