धनबाद: पांच प्राइवेट सहित नौ हॉस्पीटल में होगी कोविड डेथ ऑडिट,नेशनल फॉर्मेट फोर डिजिज कंट्रोल के अनुसार कमिटी सौंपेगी रिपोर्ट

वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में संक्रमण के कारण विभिन्न अस्पतालों में मरीजों की हुई मृत्यु की डेथ ऑडिट की जायेगी। इसकी शुरुआत हिल मैक्स हॉस्पिटल, प्रगति नर्सिंग होम, पाटलिपुत्र नर्सिंग होम, एशियन जालान हॉस्पिटल, अशर्फी हॉस्पिटल, मंडल रेलवे हॉस्पिटल, सदर हॉस्पिटल, कैथ लैब व सेंट्रल हॉस्पिटल से की जायेगी।

धनबाद: पांच प्राइवेट सहित नौ हॉस्पीटल में होगी कोविड डेथ ऑडिट,नेशनल फॉर्मेट फोर डिजिज कंट्रोल के अनुसार कमिटी सौंपेगी रिपोर्ट
  • मृतक के परिजनों से ऑडिट कमिटी करेगी पूछताछ
  • टेलीमेडिसिन स्टूडियो से 71 मरीजों को मिला परामर्श,अब तक 3597 को वीडियो व 1719 को मिला ऑडियो से परामर्श
  • सदर, सेंट्रल, कैथ लैब में मैनीफोल्ड व पाइप लाइन का एजेंसी करेगी निरीक्षण
  • छूटे हुए शिक्षकों का होगा टीकाकरण
  • ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए करे सुनियोजित प्रयास

धनबाद।वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में संक्रमण के कारण विभिन्न अस्पतालों में मरीजों की हुई मृत्यु की डेथ ऑडिट की जायेगी। इसकी शुरुआत हिल मैक्स हॉस्पिटल, प्रगति नर्सिंग होम, पाटलिपुत्र नर्सिंग होम, एशियन जालान हॉस्पिटल, अशर्फी हॉस्पिटल, मंडल रेलवे हॉस्पिटल, सदर हॉस्पिटल, कैथ लैब व सेंट्रल हॉस्पिटल से की जायेगी।

डेथ ऑडिट को लेकर डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने सोमवार को सर्किट हाउस स्थित कोविड कंट्रोल रूम से ऑनलाइन बैठक की और ऑडिट के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।डीसी ने कहा कि दो-तीन दिनों में आईसीएमआर के नियमानुसार सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास की अध्यक्षता में गठित ऑडिट टीम अपना काम शुरू करेगी। इसमें पेसेंट की मृत्यु किस कारण से हुई, क्यों हुई, कैसे हुई, इलाज के दौरान कहां लापरवाही बरती गई इत्यादि का उल्लेख होगा। 30 मई तक कमेटी *नेशनल फॉर्मेट फोर डिजिज कंट्रोल* के अनुसार रिपोर्ट सुपुर्द करेगी। 
उन्होंने कहा कि डेथ ऑडिट का उद्देश्य किसी अस्पताल का नुस्ख निकालना नहीं बल्कि एक सही तस्वीर को सामने लाना है। इससे इलाज में कहां चुक हुई है, मृत्यु दर को कम करने के लिए क्या करना चाहिए, कैसे कोविड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल को मजबूत करना है, भविष्य में क्या तैयारियां करनी है, की जानकारी प्राप्त होगी। टीम मृतक के परिजनों का संपर्क कर उनसे भी पूछताछ करेगी और उनकी बातों को नोट करेगी तथा अस्पताल की व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए और मृत्यु दर को रोकने के लिए अपनी राय देगी। उन्होंने कहा कि ऑडिट के दौरान टीम अस्पताल में डॉक्टरों सहित अन्य कमी का उल्लेख करेगी और अपने सुझाव अस्पताल प्रबंधक को देगी।
तीसरी लहर की आशंका पर पीआईसीयू तैयार करने का निर्देश

वैश्विक महामारी की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर डीसी ने अस्पताल प्रबंधकों को बच्चों के लिए पेड्रियाट्रीक आईसीयू तैयार रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कैथ लैब, सदर सहित अन्य कोविड अस्पताल एवं निजी अस्पताल पेड्रियाट्रीक आईसीयू की तैयारी अभी से शुरू करें। बच्चों का कोविड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज करने की भी तैयारी रखें।
तीसरी लहर का सामना करने के लिए तैयारी करें शुरु

वैश्विक महामारी की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर डीसी ने सभी अस्पताल को अभी से तैयारियां शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि दूसरी लहर में जो भी कमियां रह गई है उसे एक माह में दुरुस्त करें। हल्के लक्षण वाले मरीजों पर ध्यान केंद्रित कर कोविड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज शुरू करें। 
हर सरकारी डॉक्टर से लें कोविड ड्यूटी

उपायुक्त ने तीसरी लहर से पहले जितने सरकारी डॉक्टर हैं उनसे एक पखवाड़े में रोस्टर के अनुसार कोविड ड्यूटी लेने, कम से कम 2 बार आइसीयू तथा नन आइसीयू वार्ड का राउंड लगाने और मरीजों को प्रीस्क्राब्ड दवाइयां दी गई हैं या नहीं, यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा इसका उद्देश्य डॉक्टरों को कोविड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल से परिचित कराना है।ऑनलाइन बैठक के दौरान डीसी ने कोविड मरीजों के उपचार में लगे सभी कर्मचारियों को वैक्सीनेशन का समय पर दोनों डोज लेने, निरसा पॉलिटेक्निक, रेलवे भूली, पीजी ब्लॉक तथा रेलवे अस्पताल में कोविड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल के अनुसार हल्के, मोडरेट व गंभीर लक्षण वाले मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने सहित अन्य दिशा निर्देश दिए।
ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए करे सुनियोजित प्रयास

ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए डीसीसह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने सुनियोजित बहुआयामी प्रयास करने का निर्देश दिया है।इस संबंध में उन्होंने डीडीसी दशरथ चंद्र दास, सभी बीडीओ, सीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तथा सभी थाना प्रभारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना मरीजों का उचित स्वास्थ्य प्रबंधन एवं नियंत्रण करने के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया है।डीसी ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 के लिए सघन जांच, समय पर जांच परिणाम, पर्याप्त मात्रा में आइसोलेशन केंद्रों की स्थापना, उपचार, जागरूकता अभियान चलाने, प्रभावी कार्य योजना का निर्माण करने और उसका समय पर क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया है।साथ ही डीडीसी को जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से सतत निगरानी करने का निर्देश दिया है।
टेलीमेडिसिन स्टूडियो से 71 मरीजों को मिला परामर्श,अब तक 3597 को वीडियो व 1719 को मिला ऑडियो से परामर्श

वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में लोगों के उचित स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह के निर्देश पर सर्किट हाउस स्थित कोविड वार रूम में टेली मेडिसिन स्टूडियो शुरू किया गया है। होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को यहां से प्रतिदिन  चिकित्सकों की टीम द्वारा ऑडियो-वीडियो के माध्यम से चिकित्सीय एवं मानसिक परामर्श दिया जाता है।इसकी नोडल अफसर आशा रोजलिन कुजूर ने बताया कि डॉ एम नारायण, डॉ पीपी पांडे, डॉ आनंद रंजन, डॉ संजय मुखर्जी, डॉ ओपी अग्रवाल, डॉ यूएल विश्वकर्मा, डॉ जी चटर्जी, डॉ आरएन ठाकुर तथा डॉ मनीषा शर्मा ने आज 71 मरीजों को परामर्श दिया। शुरुआत से लेकर आज तक 3597 मरीजों को वीडियो तथा 1719 को ऑडियो के माध्यम से चिकित्सीय एवं मानसिक परामर्श दिया है।

सदर, सेंट्रल, कैथ लैब में मैनीफोल्ड व पाइप लाइन का एजेंसी करेगी निरीक्षण
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद  उमा शंकर सिंह ने सदर अस्पताल, सेंट्रल अस्पताल एवं कैथ लैब में मैनीफोल्ड एवं पाइप लाइन का निरीक्षण करने का निर्देश बोकारो की एपेक्स इंडिया तथा मेडीप्राइम सर्विसेज को दिया है। डीसी ने कहा कि उपरोक्त दोनों कंपनियों ने इन अस्पतालों में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मैनीफोल्ड एवं पाइपलाइन इंस्टॉल किया है। बेड ह्यूमिडिफायर के पास फ्लो मीटर, मैनीफोल्ड के पास फ्लो मीटर, डायाफ्राम, एनआरवी, टेल पाइप तथा अन्य सुरक्षा संबंधी सामान इंस्टॉल किया है।उन्होंने कहा दोनों कंपनियों को अपनी-अपनी टीम भेजकर इसकी जांच करने एवं एनुअल मेंटिनेस कॉन्ट्रैक्ट में आने वाली आवश्यक सामग्री को बदलने का निर्देश दिया है।
छूटे हुए शिक्षकों का होगा टीकाकरण

जिन शिक्षकों का कोविड प्रतिरोधक टीकाकरण नहीं हुआ है उनका शीघ्र टीकाकरण किया जायेगा। छूटे हुए शिक्षकों की सूची डीआरसीएचओ को 19 मई तक उपलब्ध कराई जायेगी।इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि जिले के शिक्षक, बीआरपी, सीआरपी, बीपीओ को फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में चिन्हित कर उनकी प्रतिनियुक्ति डेडीकेटेड कॉविड हेल्थ केयर सेंटर, कोरेंटिन सेंटर, जांच स्थल, ऑक्सीजन मैनीफोल्ड सहित अन्य स्थानों पर की गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी वेव की तैयारियों के आलोक में यह आवश्यक है कि सभी फ्रंटलाइन वर्कर का टीकाकरण किया जाए। इसलिए डीआरसीएचओ सह नोडल पदाधिकारी कॉविड 19 टीकाकरण को 20 तथा 21 मई को प्रत्येक प्रखंड में शिक्षकों के लिए एक डेडीकेटेड सेशन साइट पर टीकाकरण करने का निर्देश दिया है।