धनबाद: अलकडीहा डकैतीकांड में पकड़ाये क्रिमिनल हैदर की इलाज के दौरान मौत

अलकडीहा आउट पोस्ट एरिया के साउथ तीसरा बेलधौड़ा सुरूंगा निवासी दूध कारोबारी संतोष सिंह के घर में डकैती के दौरान पकड़े गये क्रिमिनल सलीम उर्फ हैदर की रविवार की देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गयी।

धनबाद: अलकडीहा डकैतीकांड में पकड़ाये क्रिमिनल हैदर की इलाज के दौरान मौत
  • धनबाद-बोकारो पुलिस के लिये डकैती कांडों में था सिरदर्द 

धनबाद। अलकडीहा आउट पोस्ट एरिया के साउथ तीसरा बेलधौड़ा सुरूंगा निवासी दूध कारोबारी संतोष सिंह के घर में डकैती के दौरान पकड़े गये क्रिमिनल सलीम उर्फ हैदर की रविवार की देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गयी।

जख्मी क्रिमिनल का पुलिस झरिया के एक प्राइवेट हॉस्पीटल इलाज करवा रही थी। डकैती के दौरान गृहस्वामी को गोली मारकर भागते समय हैदर को लोगों ने दबोच कर जमकर पिटाई की थी। कतरास निवासी हैदर के खिलाफ धनबाद व बोकारो जिले में डकैती व लूट के कई मामले दर्ज है। दोनों जिला पुलिस के लिए वह सिरदर्द बना हुआ था।   
भीड़ के चुंगल से छुड़ायी थी पुलिस
डकैती की घटना के दौरान शनिवार की आधी रात बाद पकड़े गये हैदर को आक्रोशित लोगों ने जमकर पिटाई की थी। डकैती ने गृहस्वामी संतोष को गोली मार दी है। जबति उनके बेटे व बेटी को मारपीट कर जख्मी कर दिया है। भीड़ हैदर को लगातार पीट रही थी। पुलिस काफी मशक्कत के बाद उसे आक्रोशित लोगों के चुंगल से छुड़ायी थी। पूछताछ के बाद पुलिस उसे इलाज के लिए झरिया के प्राइवेट हॉस्पीटल में एडमिट करायी थी। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।