धनबाद: कोरोना संक्रमित आइसोलेशन पेसेंट को फ्री सात्विक भोजन सुविधा दे रही है आनंद मंगल संस्था
कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना संक्रमित ऐसे व्यक्ति जो होम आइसोलेशन में हैं और उनके फैमिली का कोई भी मेंबर साथ नहीं है ऐसे लोगों को दोनों टाइम का भोजन पहुंचाने की जिम्मेवारी आनंद मंगल नामक संस्था ने उठाई है। संस्था ऐसे लोगों को फ्री शुद्ध शाकाहारी भोजन उपलब्ध करायेगी। रविवार से आनंद मंगल संस्था ने यह सेवा पाथरडीह में शुरू की।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना संक्रमित ऐसे व्यक्ति जो होम आइसोलेशन में हैं और उनके फैमिली का कोई भी मेंबर साथ नहीं है ऐसे लोगों को दोनों टाइम का भोजन पहुंचाने की जिम्मेवारी आनंद मंगल नामक संस्था ने उठाई है। संस्था ऐसे लोगों को फ्री शुद्ध शाकाहारी भोजन उपलब्ध करायेगी। रविवार से आनंद मंगल संस्था ने यह सेवा पाथरडीह में शुरू की।
संस्था की संगीता अग्रवाल ने बताया कि होम आइसोलेशन मे रह रहे अकेले लोगों को राहत पहुंचाने के लिए यह कार्य शुरू किया गया है। जो भी लोग इस सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं वे अपनी डिटेल जानकारी उनके दिए गए नंबरों पर वाट्सएप कर सकते हैं। दोपहर के भोजन के लिए सुबह 10 बजे तक मैसेज करना होगा। जबकि रात का भोजन प्राप्त करने के लिए दोपहर तीन बजे तक मैसेज देना अनिवार्य है। अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल पाथरडीह में लोगों को खाना पहुंचाने के लिए चार लोग रखे गए हैं। जबकि दो लोगों को खाना बनाने की जिम्मेवारी दी गई है। कोरोना संक्रमित उनके अलावा उनके परिजनों को भी खाना पहुंचाने की जिम्मेवारी ली गई है।
भोजन प्राप्त करने के लिए कोरोना पेसेंट या उनके स्वजन को अपनी आरटी पीसीआर, एंटीजन या एच आर सीटी संक्रमित सदस्यों की संख्या, मोबाइल नंबर व घर का पता भेजना होगा। अग्रवाल ने बताया कि पाथरडीह के अलावा धनबाद, सरायढेला और गोविदपुर के पेसेंट को भी यह सुविधा दी जायेगी। उन्होंने कहा कि हॉस्पीटल में इलाजरत यदि कोई कोरोना पेसेंट यह सेवा पाना चाहते हैं तो उन्हें भी भोजन पहुंचाया जायेगा।
भोजन के लिए इन नंबरों पर किया जा सकता है
संपर्क : 9334000222, 9334196006, 9430135242, 9631111822, 9431125309, 7004173294, 9939380920।