धनबाद: गणतंत्र दिवस पर डीसी ने किया झंडोतोलन, कहा-नई इबारत लिखेगा सिंदरी खाद कारखाना

कोयला राजधानी धनबाद में 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य समारोह  स्वर्गीय रणधीर वर्मा स्टेडियम में जि आयोजित किया गया। डीसीसंदीप सिंह ने झंडोत्तोलन एवं परेड की सलामी ली। समाहरणालय में डीसी एवं पुलिस ऑफिस में एसएसपी संजीव कुमार ने तिरंगा फहराया। 

धनबाद: गणतंत्र दिवस पर डीसी ने किया झंडोतोलन, कहा-नई इबारत लिखेगा सिंदरी खाद कारखाना

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य समारोह  स्वर्गीय रणधीर वर्मा स्टेडियम में जि आयोजित किया गया। डीसीसंदीप सिंह ने झंडोत्तोलन एवं परेड की सलामी ली। समाहरणालय में डीसी एवं पुलिस ऑफिस में एसएसपी संजीव कुमार ने तिरंगा फहराया। 

 हजारीबाग: विष्णुगढ़ में माओवादियों ने मोबाइल टावर उड़ाया, स्कूल में लगाया बम

उपलब्धियां गिनाई

मुख्य समारोह को सम्बोधित करते हुए डीसी ने जिले में चल रही विकास कार्यो की जानकारी दी। डीसी संदीप सिंह जिले में चल रही केंद्र और राज्य की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने सिंदरी उर्वरक खाद कारखाना का शिलान्यास दो वर्ष पहले किया था। अब वह बन कर तैयार है। जल्द ही यह कारखाना चालू होगा। इस कारखाना के निर्माण से रोजगार के प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। साथ ही जिला अब आर्थिक प्रगति की नई इबारत लिखने के लिए तैयार है। 

डीएमएफटी फंड से 800 करोड़ का हो चुका काम

डीसी ने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य, स्वच्छ पेयजल, ग्रामीण इलाकों के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके इसके लिए डीएमएफटी फंड से करीब 1400 करोड रुपए की योजनाओं पर काम चल रहा है। लगभग 800 रूपये की योजनाओं को पूरा कर लिया गया है। शेष योजनाओं पर तीव्र गति से काम चल रहा है। जल्द ही इन योजनओं को पूरा कर लिया जायेगा। कोरोना काल की चर्चा करते हुए डीसी ने कहा कि पिछले दो सालों में इस फंड से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने में काफी सहयोग मिला है। आज बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं और मानव संसाधन के कारण ही जिला प्रशासन इस महामारी से सफतलापूर्वक सामना करने में समर्थ हो पाया है। हाल के दिनों में पेयजल की समस्या को भी इस फंड की राशि का उपयोग कर दूर करने में बहुत मदद मिली है।

2800 महिला समूह को दिया गया 140 करोड़ रुपये का ऋण

डीसी ने उपलब्धियों की चर्चा करते हुए महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चियों को निशुल्क प्रशिक्षण तथा एसएचजी के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराई जा रही है। जिले के 2800 महिला समूह को बैंक से जोड़ उन्हें 140 करोड़ रूपये का लोन दिया गया है। ताकि वे कोई रोजगार शुरू कर सकें। फूलो झानों आशीर्वाद योजना का लाभ करीब 750 महिलाओं को उपलब्ध कराया गया है। जिसका लाभ लेकर वे आर्थिक और सामाजिक समृद्धि की नई गाथा लिख रही हैं। स्टैंडअप इंडिया के तहत 125 महिलाओं को ऋण प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के अंतर्गत 11000 कन्याओं को 5 से 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए जिले के 94 युवाओं को कौशलयुक्त बनाकर ऋण एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत करीब 30000 युवाओं को ऋण प्रदान कर रोजगार का अवसर उपलब्ध कराए गए हैं।

सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील

डीसी ने कहा कि किसानों की समस्या के प्रति भी सरकार संवेदनशील है। कृषि लागत में कमी लाकर एवं समुचित समर्थन मूल्य निर्धारित कर किसानों की आय में वृद्धि का प्रयास जारी है। मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत कृषकों को प्रति एकड़ 5000 रुपए का भुगतान किया जा रहा है। इस साल छह हजार से ज्यादा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया जा चुका है। मुख्यमंत्री साड़ी धोती सोबरन योजना को लेकर उन्होंने कहा कि अभी तक 3 लाख से ज्यादा लाभुक इससे लाभान्वित हो चुके हैं। जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस वित्तिय वर्ष के लिए निर्धारित15500 आवास योजनाओं के विरूद्ध 14 हजार से ज्यादा लोगों को इसका लाभ दिया जा चुका है।

समाज कल्याण विभाग की झांकी को प्रथम पुरस्कार

समारोह में शामिल दस प्लाटूनों में से सीआरपीएफ को प्रथम तो एनसीसी बालिका ग्रुप को द्वितीय और सीआईएसएफ को तृतीय पुरस्कार दिया गया। जबकि समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए जिला समाज कल्याण विभाग को पहला, जेएसएलपीएस को दूसरा और पीआरडी के मलूडी मंदिर के लिए तीसरा स्थान के लिए चयनित किया गया। वहीं डीआरडीए और टाटा स्टील जामाडोबा की झांकियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। वहीं कोरोना काल में बेहतर काम करने के लिए एसएनएमएमसीएच के सुपरिटेडेंट सहित सात डॉक्टर्स के अलावा कई स्वास्थ्यकर्मियों को भी सम्मानित किया गया।

मौके पर एसएसपी संजीव कुमार, डीडीसी दशरथ चंद्र दास, रूरल एसपी रिष्मा रमेशन, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) डा कुमार ताराचंद, एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी, डीपीआरओ ईशा खंडेलवाल आदि उपस्थित थे।