धनबाद: डीसी ने किया जिला कोषागार कार्यालय का निरीक्षण,सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने का निर्देश
डीसी संदीप सिंह ने सोमवार को जिला कोषागार कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कोषागार कार्यालय, वज्रगृह तथा जिला कोषागार कार्यालय के कैंपस का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कोषागार कार्यालय की सुरक्षा को चाक-चौबंद करने का निर्देश दिया।
धनबाद। डीसी संदीप सिंह ने सोमवार को जिला कोषागार कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कोषागार कार्यालय, वज्रगृह तथा जिला कोषागार कार्यालय के कैंपस का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कोषागार कार्यालय की सुरक्षा को चाक-चौबंद करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान स्टॉक पंजी, स्टांप पंजी, ओपनिंग व क्लोजिंग रजिस्टर, चेस्ट तथा वज्रगृह के सुरक्षा एवं सुदृढ़ीकरण से सम्बंधित भवन प्रमंडल द्वारा निर्गत प्रमाण पत्रों इत्यादि की समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि जिला कोषागार में मानव संसाधन की कमी है। इस संबंध में उन्होंने कोषागार पदाधिकारी को विभाग से समन्वय स्थापित कर मानव संसाधन की कमी को दूर करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोषागार परिसर में गिरी हुई दीवार को पुनः स्थापित करने तथा पूरे कार्यालय में सीसीटीवी अधिष्ठापित कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान डीसीने अप्रचलित स्टाम्प, पुराने रिकॉर्ड एवं अन्य खराब पड़े सामग्रियों के प्रबंधन करने हेतु विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करने को कहा।मौके पर डीडीसी, जिला योजना पदाधिकारी, कोषागार पदाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।