धनबाद: डीसी ने किया बेलगड़िया टाउनशिप का निरक्षण,1034 परिवारों को एक माह में शिफ्ट कराया जायेगा
डीसी उमाशंकर सिंह ने सोमवार को बेलगड़िया टाउनशिप का निरीक्षण किया। आग व भूधंसान प्रभावित 1034 नये विस्थापितों को एक माह में टाउनशिप में पुर्नवासित कराने की योजना है।
- कॉलोनी के लोगों को संचालन समिति बनाने की सलाह
धनबाद। डीसी उमाशंकर सिंह ने सोमवार को बेलगड़िया टाउनशिप का निरीक्षण किया। डीसी ने कहा कि आग व भूधंसान प्रभावित एरिया के 1034 परिवारों को एक माह के अंदर बेलगड़िया शिफ्ट किया जायेगा। बेलगड़िया टाउनशिप में क्वार्टर निर्माण में कंट्रेक्टर के खिलाफ गड़बड़ी की कंपलेन मिल रही हैं. इसके लिए एक स्पेशल टीम गठित कर जांच होगी। मामला सही पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी।
निरीक्षण के दौरान बेलगड़िया टाउनशीप के फेज वन में मीडिया से बातचीत में डीसी ने कहा कि यहां के लोगों ने मूल समस्या बिजली-पानी व स्वास्थ्य सेवा का अभाव बताया. जिला प्रशासन जल्द ही समस्याओं का निदान करेगा। यहां रह रहे लोगों सबसे बड़ी समस्या रोजगार की है, इस दिशा में सरकार को भी अवगत कराया जायेगा। उन्हाेंने कहा कि बेलगड़िया टाउनशिप के तीन मंजिला मकान को हॉस्पिटल के रूप में तब्दील किया जाएगा, जिसमें डॉक्टर, नर्स एवं मेडिकल सुविधा रहेगी।
सिंदरी एमएलए ने डीसी ने की कंट्रेक्टर की कंपलेन
सिंदरी एमएलए इंद्रजीत महतो ने बेलगड़िया टाउनशिप में डीसी से मिलकर कंपलेन किया कि टाउनशिप में निर्माण कार्य में कंटेक्टर गड़बड़ी कर रहे हैं। बालू की जगह स्टोन डस्ट का उपयोग किया जा रहा है। छड़ की मात्रा भी कम है। गुणवत्तापूर्वक काम नहीं हो रहा है। एमएलए ने कहा कि मला विधानसभा में उठाया जायेगा। भू-माफिया ने यहां की सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है।
डीसी ने बेलगड़िया टाउनशीप का फेजवाईज निरीक्षण किया। उन्होंने लोगो से बात करके उनकी समस्याएं जानी।लोगों को मिल रही सुविधाओं से अवगत हुए। अमित चौधरी , सीमा देवी सहित अन्य पुर्नवासित लोगो से बात की। उन्हें स्वास्थ्य,रोजगार संबंधी जानकारी ली। रोजगार के मुद्दे पर लोकल लोगों ने सुझाव देते हुए बताया कि गोविंदपुर में संचालित होने वाली चप्पल फैक्ट्री से उन्हें जोड़ा जाय तो लगभग चार हजार लोगो को सीधे रोजगार मिलेगा। रॉ मेटेरियल तैयार करने में यहां के लोगो को इस्तेमाल में लिया जा सकता है। कई और भी सुझाव डीसी को दिया गया।
डीसी ने कहा यह सभी बड़े प्रोजेक्ट है जिनपर समय लग सकता है। छोटे छोटे व्यवसाय व स्वरोजगार के प्रति लोगो को ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। फेज एक में रह रहे के लोगों ने डीसी को पानी , बिजली की समस्या से अवगत कराया। लोगो ने डीसी से कहा पिछले दो माह से मोटर खराब होने की वजह से पानी नहीं मिल रही है। बिजली, स्वास्थ्य एवं रोजगार की समस्या डीसी को बतायी गयी।
डीसी ने मोटर खराबी , बिलीचिंग छिड़काव सहित अन्य में मेंटेनेंस कार्य के निदान हेतु सभी फेज में लोकल लेवल पर संचालन समिति का गठन करनें का निर्देश दिया। संचालन समिति में अध्यक्ष , सचिव , कोषाध्यक्ष का पद रहेगा। समिति कॉलोनी के लोगों से न्यूनतम शुल्क लेकर एक फंड तैयार करेगी जिसका उपयोग मेंटेनेंस कार्य मे खर्च किया जायेगा।