धनबाद: बिना मास्क के दुर्गा पूजा पंडालों भक्तों को इंट्री नहीं, मेला व विसर्जन जुलूस पर रहेगा प्रतिबंध
दुर्गा पूजा पंडालों में बिना मास्क या फेस कवर के भक्तों को इंट्री नहीं मिलेगी। सभी पंडालों के बार थर्मल स्कैनर व सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी। मेला लगाने या विसर्जन जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी। यह निर्णय सोमवार को न्यू टाउन हॉल में दुर्गा पूजा को लेकर जिला शांति समिति की हुई बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता डीसी संदीप सिंह ने की।
- जिला शांति समिति की बैठक
- दुर्गोत्सव में माइक से मंत्रोच्चारण की रहेगी अनुमति
- सभी स्थानों पर सैनिटाइजर व थर्मल स्कैनर लगेगा
- एक समय में 25 भक्त ही जा सकेंगे पंडाल के अंदर
- कोविड-19 गाइडलाइंस का करना होगा पालन : डीसी
धनबाद। दुर्गा पूजा पंडालों में बिना मास्क या फेस कवर के भक्तों को इंट्री नहीं मिलेगी। सभी पंडालों के बार थर्मल स्कैनर व सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी। मेला लगाने या विसर्जन जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी। यह निर्णय सोमवार को न्यू टाउन हॉल में दुर्गा पूजा को लेकर जिला शांति समिति की हुई बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता डीसी संदीप सिंह ने की।
धनबाद : जज उत्तम आनंद मर्डर केस: कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद, फिर सात दिन के रिमांड पर दोनों आरोपित
डीसी कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी दुर्गा पूजा पर जारी कोरोना कोविड-19 गाइडलाइंस का सभी को अक्षरशः अनुपालन करना होगा। मेला, प्रदर्शनी और मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान जुलूस निकालने व पंडाल के भीतर 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति के इंट्री पर हैन रहेगा। पंडाल में जोर-जोर से लाउडस्पीकर पर गाना बजाना वर्जित रहेगा। मंत्रोच्चारण की अनुमति रहेगी।
पंडालों के आस-पास नहीं लगेगा फूड स्टॉल
डीसी ने कहा कि किसी भी पूजा पंडाल के आसपास फूड स्टॉल नहीं लगाया जायेगा। भंडारा का आयोजन भी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देकर इसकी सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें। शरारती तत्वों के साथ जिला प्रशासन सख्ती से निबटेगा। सभी पूजा समिति यह सुनिश्चित करेगी कि पंडाल के आसपास भीड़ एकत्रित नहीं हो। अप्रत्याशित भीड़ होने का अनुमान हो तो इसकी सूचना जिला प्रशासन को देंगे। पंडालों में सिर्फ ऐसे व्यक्तियों को इंट्री मिलेगी जो फेस कवर या मास्क लगाये रहेंगे। पंडाल के अंदर पुजारी भी फेस कवर एवं मास्क लगाकर रहेंगे। पंडाल के इंट्री पर हैंड सैनीटाइजर तथा आगंतुकों का बॉडी टेंपरेचर नापने के लिए थर्मल गन की व्यवस्था करने को कहा गया। पूजा पंडाल को तीन तरफ से घेर कर रखना होगा. दर्शनार्थी केवल दूर से ही दर्शन करेंगे।
पूजा समिति के मेंबर्स के लिए वैक्सीनेशन जरूरी
पंडाल में एक साथ 25 से ज्यादा समिति मेंबर, संचालक, कार्यकर्ता जो पूजा के समय पंडाल में उपस्थित रहेंगे. उनके लिए कोविड-19 वैक्सीन का एक डोज लेना अनिवार्य होगा। पंडाल में किसी भी समय 25 व्यक्ति से अधिक को रहने की अनुमति नहीं होगी। किसी प्रकार के सांस्कृतिक या मनोरंजन कार्यक्रम, सार्वजनिक स्थान पर गरबा या डांडिया का आयोजन तथा रावण के पुतले का दहन नहीं होगा।
पूजा के आयोजन में सभी करें सहयोग
डीसी ने दुर्गा पूजा के आयोजन में हर वर्ग से सहयोग करने की अपील की. पूजा को लेकर कोराना गाइडलाइन का पालन करें। समस्याओं के निराकरण का भी आश्वासन दिया।
पूजा कमेटियों को आर्थिक सहयोग मिले
शांति समिति के सदस्ययों ने पूजा कमेटियों को आर्थिक सहयोग करने, महाअष्टमी, नवमी एवं विजयादशमी के दिन हाइवा का परिचालन बंद रखने, स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति, पानी-बिजली की व्यवस्था सुचारू रूप से करने, क्रिमिनलों पर नजर रखने,का निर्बाध बिजली आपूर्ति, फॉगिंग करने, महिला पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति, सड़क मरम्मत तथा कतरास में गौशाला पुल पर जाम से निजात दिलाने का अनुरोध किया गया।
बैठक में एसएसपी संजीव कुमार, सिटी एसपी आर रामकुमार, जिला परिषद अध्यक्ष रोबिनचंद्र गोराई, चिरकुंडा नगर पर्षद अध्यक्ष डबलू बाउरी, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) डॉ कुमार ताराचंद, एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी, डीपीओ महेश भगत के अलावा अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अफसर, शांति समिति के सदस्य भवानी बंदोपाध्याय, रामगोपाल भुवानिया,नीतन भट्ट, केडी पांडेय, अमरेश सिंह व मुन्ना सिद्दीकी समेत अन्य उपस्थित थे।