नई दिल्ली: कोयलाकर्मियों को मिलेगा 72,500 रुपये बोनस,CIL स्टैंडर्डराइजेशन कमेटी की बैठक में फैसला
कोल इंडिया के लगभग ढाई लाख कर्मियों (नन एग्जीक्यूटिव) को 72500 रुपये बोनस (परफॉर्मेंस लिंक्ड रिवार्ड) मिलेगा। बोनस का पेमेंट 11 अक्तूबर तक कर दिया जायेगा। सीआइएल बोनस मद में लगभग 1812 करोड़ रुपये का पमेंट करेगा। हालांकि अटेंडेंस के आधार पर पेमेंट के कारण कुल राशि में कुछ कमी आती है।
नई दिल्ली। कोल इंडिया के लगभग ढाई लाख कर्मियों (नन एग्जीक्यूटिव) को 72500 रुपये बोनस (परफॉर्मेंस लिंक्ड रिवार्ड) मिलेगा। बोनस का पेमेंट 11 अक्तूबर तक कर दिया जायेगा। सीआइएल बोनस मद में लगभग 1812 करोड़ रुपये का पमेंट करेगा। हालांकि अटेंडेंस के आधार पर पेमेंट के कारण कुल राशि में कुछ कमी आती है।
धनबाद: बिना मास्क के दुर्गा पूजा पंडालों भक्तों को इंट्री नहीं, मेला व विसर्जन जुलूस पर रहेगा प्रतिबंध
कोल इंडिया स्टैंडर्डराइजेशन कमेटी की सोमवार को नई दिल्ली में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। पिछले वर्ष कोल इंडिया एवं अनुषंगी कंपनियों के कर्मियों को 68500 रुपए बोनस मिला था। इस वर्ष चार हजार रुपये अधिक भुगतान होगा। बोनस का सबसे ज्यादा पैसा झारखंड में लगभग 750 करोड़ आयेगा। मैनपावर पर कोल इंडिया की ओर से एक सितंबर को जारी नये आंकड़े के अनुसार झारखंड में लगभग 85 हजार कोयलाकर्मी हैं, जिन्हें बोनस मिलेगा। बीसीसीएल, सीसीएल एवं सीएमपीडीआईएल के लगभग 80 हजार स्टाफ तथा ईसीएल के तीन एरिया मुगमा, चितरा एवं राजमहल झारखंड में है। एक अप्रैल 2021 के बाद रिटायर होनेवाले कोयलाकर्मियों को भी बोनस मिलेगा।
कब कितना मिला बोनस
वर्ष बोनस पिछले साल के मुकाबले वृद्धि
2011---21000---4000
2012---26000---5000
2013---31500---5500
2014---40000---8500
2015---48500---8500
2016---54000---5500
2017---57000---3000
2018---60500---3500
2019---64700---4200
2020---68500---3800
2021---72500---4000
सीएमडी एनसीएल की अध्यक्षता में स्टैंडर्डराइजेशन कमेटी की बैठक हुई। बैठक में कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल, डीएफ समीरण दत्ता. डीपी विनय रंजन, बीसीसीएल के डीपी पीवीकेआरएम राव समेत सभी अनुषंगी कंपनियों के डीपी भी मौजूद थे। यूनियन नेताओं में बीएमएस से सुरेंद्र पांडेय और सुधीर घुरड़े, एचएमएस से नाथूलाल पांडेय और एसके पांडेय, एटक से रमेंद्र कुमार तथा सीटू से डीडी रामानंदन बैठक में शामिल हुए।
घंटो जिच के बाद सहमति
कोयला कर्मियों का बोनस तय करने को लेकर मैनेजमें व यूनियन के बीचकाफी देर तक जिच की स्थिति रही। कोल इंडिया मैनेजमेंट की ओर से पहले 70 हजार, फिर 71500 का ऑफर दिया गया। यूनियन नेताओं.ने 80,000 रुपये की मांग की। काफी बहस के बाद 72500 पर सहमति बनी। अंतत: 9:38 बजे रात समझौते पर साइन हुआ।