Dhanbad: रंगदारी के खिलाफ 30 दिसंबर से तीन दिन तक स्ट्राइक पर रहेंगे डॉक्टर, प्राइवेट हॉस्पिटल बंद रखेंगे
कोयला राजधानी धनबाद के डॉक्टर रंगदारी के व धमकी के खिलाफ 30 दिसंबर से तीन दिन तक स्ट्राइक पर रहेंगे। इस दौरान जिले भर के प्राइवेट हॉस्पिटल बंद रहेंगे।
- गैंगस्टर प्रिंस खान ने सर्वमंगला नर्सिंग होम के संचलक से मांगी थी एक करोड़ रुपये रंगदारी
- पुलिस प्रशासन की कार्रवाई नहीं होने से आईएमए नाराज
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के डॉक्टर रंगदारी के व धमकी के खिलाफ 30 दिसंबर से तीन दिन तक स्ट्राइक पर रहेंगे। इस दौरान जिले भर के प्राइवेट हॉस्पिटल बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें:Dhanbad : BCCL के सीएमडी समीरन दत्ता ने ECL के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक का चार्ज संभाला
सर्वमंगला नर्सिंग होम की संचालक डॉ सर्वमंगला प्रसाद के हसबैंड हरदेव प्रसाद को फोन कर गैंगस्टर प्रिंस खान ने एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगी थी।धमकी मिलने के बाद पुलिस ने अब तक न तो एफआईआर दर्ज की है, न ही किसी तरह की प्रशासनिक कार्रवाई ही हुई है। इससे आक्रोशित आईएमए ने 30 दिसंबर, 31 दिसंबर व एक जनवरी को तीन दिन की स्ट्राइक की घोषणा की है। यह जानकारी एशियन जालान हॉस्पिटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एके सिंह ने दी।
उन्होंने कहा कि प्रशासन को डॉक्टरों से कोई लेना-देना नहीं है। डॉ सर्वमंगला प्रसाद को धमकी मिलने के इतने दिन बाद भी अब तक प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि प्रशासन को पहले ही अल्टीमेटम दे दिया गया था। कार्रवाई नहीं होने से शहर के डॉक्टर सहमे हुए हैं। इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि 30 दिसंबर से एक जनवरी तक सभी प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर स्ट्राइक पर रहेंगे। इस दौरानइमरजेंसी सेवा भी बंद रहेगी। यदि प्रशासन ने ठोस पहल नहीं की, तो डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को बाध्य होंगे।इसके पहले अनिश्चितकालीन बंदी की बात हुई थी लेकिन मरीजों की परेशानी को देखते हुए तीन दिनों के लिए कर दिया गया है।
धनबद में डॉक्टर सुरक्षित नहीं
आईएमए धनबाद के अध्यक्ष डॉ मेजर चंदन ने कहा कि जिले के डॉक्टर सुरक्षित नहीं हैं। रंगदारी के लिए लगातार धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार से आईएमए धनबाद के साथ सभी प्राइवेट हॉस्पिटल, क्लिनिक और नर्सिंग होम के डॉक्टर तीन दिनों तक स्ट्राइक पर रहेंगे। इसकी पूरी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। आकस्मिक सेवा को भी स्ट्राइक में शामिल किया गया है। उन्होंने डॉ. सर्वमंगला प्रसाद को सुरक्षा देने की मांग की है। प्रेस कांफ्रेस में डॉ प्रणय पूर्वे, डॉ अभिजीत सिंह, डॉ राकेश इंदर सिंह समेत अन्य मौजूद थे।