Dhanbad: IIT ISM के स्टूडेंट्स की इलेक्ट्रिक रेसिंग कार ग्लोबल कॉन्सेप्ट चैलेंज में हासिल किया थर्ड नंबर
IIT ISM धनबाद की टीम मेचिस्मू द्वारा तैयार इलेक्ट्रिक रेसिंग कार ने बेंगलुरु में आयोजित इंटरनेशनल लेवल की कंपीटिशन पीआइ-इवी 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल कटेगरी में थर्ड स्थान हासिल किया है।
बेंगलुरु में हुआ था फॉर्मूला स्टूडेंट इलेक्ट्रिक व्हीकल कॉन्सेप्ट चैलेंज पीआइ-इवी 2023
धनबाद। IIT ISM धनबाद की टीम मेचिस्मू द्वारा तैयार इलेक्ट्रिक रेसिंग कार ने बेंगलुरु में आयोजित इंटरनेशनल लेवल की कंपीटिशन पीआइ-इवी 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल कटेगरी में थर्ड स्थान हासिल किया है।
Team Mechismu, @IITISM_DHANBAD excels in Pi EV 2023, 7th Annual Formula Student Racing Electrical Vehicle Concept Challenge; secured 3rd position in overall category in an event held at Bangalore & also won best Failure Modes and Effect Analysis Report.
— IIT(ISM) (@IITISM_DHANBAD) August 2, 2023
Hearty congratulations! pic.twitter.com/mzTZUZRxJk
इलेक्ट्रिक रेसिंग कार ने सर्वश्रेष्ठ फेलियर मोड एंड इफेक्ट एनालिसिस की कटेगरी में भी बेस्ट रिपोर्ट का प्राइज जीता है। आइआइटी धनबाद की टीम ने मार्केटिंग और इंजीनियरिंग डिजाइन की कटेगरीमें भी तीसरा स्थान हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में पहले स्थान इंडोनेशिया की इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सेपुल्लाह इंडोनेशिया और दूसरे स्थान पर राजा राम बापू इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की टीम रही थी। यह प्रतियोगिता जुलाई के अंतिम सप्ताह में हुई थी. परिणाम की घोषणा 29 जुलाई को की गयी थी। आइआइटी आइएसएम मैनेजमेंट ने सफलता पर अपनी टीम को बधाई दी है।
सेकेंड अटैंप्ट में ही मिली सफलता
आइआइटी आइएसएम की टीम मेचिस्मू ने अपने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है। इससे पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल की कटेगरी में इंस्टीच्युट की टीम ने पहली बार 2022 में हिस्सा लिया था। टीम के वाइस कैप्टन व टीम के टेक को-ऑर्डिनेटर हेरंभ दक्षिणमूर्ति के अनुसार टीम मेचिस्मू रेसिंग कार 2008 से बना रही है। इससे पहले कंबस्टन इंजन श्रेणी में हिस्सा लेती थी. लेकिन 2022 में इलेक्ट्रिकल व्हीकल कटेगरी में हिस्सा लेना शुरू किया है। इसमें टीम ने सफलता हासिल की है। इस प्रतियोगिता में चार अन्य आइआइटी की टीम ने भी हिस्सा लिया था। इसमें आइआइटी आइएसएम का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा है। हेरंभ दक्षिणमूर्ति ने बताया कि अभी टीम मेचिस्मू इंसान के बैठने योग्य इवी रेसिंग कार पर काम कर रही है। जल्द ही यह कार बन कर तैयार हो जायेगी।
टीम के सदस्यों में दिव्यांश बंसल, अनिकेत कुमार साहू, मुदित विरमानी, गुंडा अक्षय, अमित हुरमाडे, विदुषी उमर, स्वर्णेंदु साहा, विवेक, शिव प्रकाश महतो, निखिल कुमार भारती, हेरंभ दक्षिणमूर्ति, तनीषा चंद्रा, रुद्र प्रताप सिंह पंवार, मुंतबा खान, धीरज, अवुला निहारिका, सुशांत कुमार रॉय और रोशन साई चंद्रा शामिल हैं।