धनबाद: दो करोड़ में बनेगा मोहलबनी में विद्युत व गैस शवदाह गृह, धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन ने निकाला टेंडर

नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के फंड से दो करोड़ रुपये की लागत से मोहलबनी में विद्युत के साथ गैस शवदाह गृह बनेगा। शवदाह गृह की चिमनी की उंचाई 100 फीट होगी। धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन ने शवदाह गृह के लिए सोमवार को टेंडर निकाला है।

धनबाद: दो करोड़ में बनेगा मोहलबनी में विद्युत व गैस शवदाह गृह, धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन ने निकाला टेंडर
  • टेंडर डालने की लास्ट डेट 20,21 को टेक्निकल बीट
  • 100 फीट ऊंची होगी चिमनी
  • पांच साल तक कंपनी को करना होगा मेंटेनेंस
  • नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत बनेगा शवदाह गृह

धनबाद। नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के फंड से दो करोड़ रुपये की लागत से मोहलबनी में विद्युत के साथ गैस शवदाह गृह बनेगा। शवदाह गृह की चिमनी की उंचाई 100 फीट होगी। धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन ने शवदाह गृह के लिए सोमवार को टेंडर निकाला है।
टेंडर डालने की लास्ट डेट 20 मई तक है। टेक्निकल बीट 21 मई को खुलेगा। फाइनांशियल बीट के बाद जो कंपनी एल-1 होगी, उसे टेंडर दिया जायेगा। अभी तक के प्लान के अनुसार मई के अंतिम सप्ताह से शवदाह गृह का काम शुरू हो जाने की संभावना है। 

नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के फंड से बनेगा शवदाहगृह

नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के फंड से मोहलबनी में शवदाहगृह का निर्माण होगा। म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन ने पिछले दिनों शवदाहगृह के लिए दो करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी थी। इसके बाद डीएमसी ने टेंडर निकाला है। फस्ट फेज में मोहलबनी में शवदाहगृह बनेगा। सेकेंड फेज में लिलोरी स्थान श्मशान घाट में शवदाहगृह का निर्माण होगा। दोनों जगहों पर विद्युत के साथ गैस का शवदाहगृह होगा। बिजली नहीं रहने की स्थिति में गैस से शव का अंतिम संस्कार किया जायेगा।