धनबाद:सिंदरी में पथराव व हिंसक झड़प मामले में धर्मजीत, सुंदरी व 39 नेम्ड समेत 250 अननोन के खिलाफ FIR
एसीसी गेट के सामने सोमवार को हिंसक झड़प व पुलिस पर पथराव मामले में सिंदरी पुलिस स्टेशन में 39 नेम्ड समेत ढाई सौ अननोन लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है। सिंदरी पुलिस ने मामले में अरेस्ट सुंदरी देवी, दुपली देवी, नेहा देवी, सीमा देवी, राजेश महतो, जीतेन महतो, विमल बाउरी, अनिल बेसरा, दिनेश महतो, शंकर प्रसाद महतो, सत्यदेव चक्रवर्ती आदि को मंगलवार को कोर्ट में पेशी के बाद धनबाद जेल भेज दिया है।
- चार महिला समेत 11 भेजे गये जेल
धनबाद। एसीसी गेट के सामने सोमवार को हिंसक झड़प व पुलिस पर पथराव मामले में सिंदरी पुलिस स्टेशन में 39 नेम्ड समेत ढाई सौ अननोन लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है। सिंदरी पुलिस ने मामले में अरेस्ट सुंदरी देवी, दुपली देवी, नेहा देवी, सीमा देवी, राजेश महतो, जीतेन महतो, विमल बाउरी, अनिल बेसरा, दिनेश महतो, शंकर प्रसाद महतो, सत्यदेव चक्रवर्ती आदि को मंगलवार को कोर्ट में पेशी के बाद धनबाद जेल भेज दिया है।
एफआइआर में नेम्ड लोग
सिंदरी पुलिस स्टेशन में केस नंबर 114/ 2020, आइपीसी की सेक्शन 147, 148, 149, 323, 324, 379, 353, 307, 120 बी, 188, 268, 269, 270, 271 के तहत एफआइआर दर्ज की गयी है। केस में बीजेपी लीडर व टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह, राजकुमार यादव, सत्यदेव चतुर्वेदी, सुंदरी देवी, कैलाश, रजनीकांत महतो, सोनाराम महतो, अमित महतो, गणेश महतो, प्रेम राम महतो, बिरजू कर्मकार, राजकुमार यादव, सत्यदेव चतुर्वेदी, नयन ठाकुर, राजेश रवानी, युधिष्ठिर, विकास, प्रदीप रवानी, पट्टू, टेकलाल महतो, शंकर प्रसाद, दिनेश महतो, अनिल बेलटा मांझी, अजय कुमार महतो समेत अन्य को नेम्ड किया गया है।
उक्त मामले में शामिल लोगों को अरेस्ट करने लिए पुलिस लगातार रेड कर रही है। उल्लेखनीय है कि झारखंड विकास श्रमिक संघ व टाइगर फोर्स के बैनर तले नियोजन की मांग को सोमवार को लेकर लोकल लोग एसीसी गेट के समक्ष धरना पर बैठे थे।एसडीएम की मौजूदगी में वार्ता के बाद धरना समाप्त हो गया था। इसके बाद एसीसी गेट पर सिक्युरिटी गार्ड और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी थी। पुलिस से भी ग्रामीण उलझ गये। ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया था।