Dhanbad: सेंटर प्वाइंट के रेडटेप शो रूम में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख
कोयला राजधानी धनबाद के बैंक मोड़ सेंटर प्वाइंट में फस्ट फ्लोर पर रेडटेप शो रूम में शनिवार की आग लग गयी।आग लगने से शोरूम में लाखों की संपत्ति जल गयी है। फायर बिग्रेड की टीम ने घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
- लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
- बिल्डिंग में लगे फायर सिस्टम ने किया काम
- रिंकल स्वयं हुआ चालू
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के बैंक मोड़ सेंटर प्वाइंट में फस्ट फ्लोर पर रेडटेप शो रूम में शनिवार की आग लग गयी।आग लगने से शोरूम में लाखों की संपत्ति जल गयी है। फायर बिग्रेड की टीम ने घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
शो रूम में आग के साथ ही धुआं उठने लगा। शो के स्टाफ बाहर भागने लगे। लेकिन इस दौरान बिल्डिंग में लगे फायर सिस्टम काम करना शुरू कर दिया। छत पर लगे रिंकल सिस्टम भी चालू हो गया, लेकिन उससे आग पर काबू पाना मुश्किल था। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग ढ़ाई घंटे तक मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से शोरूम में लाखों की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है। अब शो रूम में रखे माल का मिलान के बाद ही सही आंकलन हो पायेगा।घटना की जानकारी मिलते ही एमएलए राज सिन्हा व बैंक मोड़ बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह मौके पर पहुंचे। एमएलए कहा कि धनबाद में लगातार हादसा हो रहा है। लोगों को सतर्क के साथ ही सुरक्षित रहना चाहिए।
गोदाम में लगी आग
रेडटेप शो रूम के मैनेजर राहुल कुमार ने बताया कि शाम साढ़े सात बजे शाम में गोदाम के पास से धुआं निकल रहा था। अंदर जाकर स्टॉफ देखे तो पता चला कि आग लगी है। आग लगते ही दुकान में स्थित फायर सिस्टम का रिंकल काम करना शुरू कर दिया था, लेकिन उससे पानी बहुत धीरे धीरे निकल रही थी। इसलिए आग पर सही तरीके से काबू नहीं पाया जा सका। गल बगल के दुकानदार अपनी दुकान बंद कर भाग गये, लेकिन एक दुकानदार अपने दुकान से फायर सिलेंडर लेकर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की, फिर आग पर काबू नहीं पाया जा सका। फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में सफल रही।
रेडटेप शो रूम के अंदर ही गोदाम और शो रूम है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और बिजली बंद कर काम शुरू कर दिया। बिल्डिंग के दोनों मेन गेट को सील कर दिया गया। पाइप से दुकान के गोदाम में पानी डालना शुरू किया। शो रूम धुआं से भर गया था।कीमती कपड़े और जुता में आग पकड़ने के कारण उसे बुझाने में परेशानी हो रही थी। लगातार आग पर पानी डालने से रात के साढ़े 10 बजे आग पर काबू पा लिया गया।