धनबाद: शाही दरबार रेस्टोरेंट पर की फायरिंग, पुलिस ने कहा- मामला संदिग्ध
आइएसएम गेट के समीप स्थित शाही दरबार नामक रेस्टोरेंट पर शुक्रवार की रात फायरिंग हुई है। फायरिंग करने वाले पुलिस लाइन की ओर भाग गया। फायरिंग के बाद दुकान संचालक नया बाजार निवासी नवाब ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। यहां से गोली का खोखा बरामद हुआ है।
- देर रात की घटना, घंटों बाद मिला खोखा
धनबाद। आइएसएम गेट के समीप स्थित शाही दरबार नामक रेस्टोरेंट पर शुक्रवार की रात फायरिंग हुई है। फायरिंग करने वाले पुलिस लाइन की ओर भाग गया। फायरिंग के बाद दुकान संचालक नया बाजार निवासी नवाब ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। यहां से गोली का खोखा बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें:धनबाद: असर्फी हॉस्पिटल में कार्डियो वैस्कुलर सर्जरी की शीघ्र शुरु होगी शुरुआत
नबाब ने पुलिस को बताया कि रात में सवा 11 बजे दुकान के कैश काउंटर पर बैठकर स्टाफ के साथ हिसाब मिलाया जा रहा था। बगल की दुकान में कुछ कस्टमर्स थे। इस दौरान दुकान के ठीक सामने रोड की दूसरी तरफ बाइक सवार एक युवक आया और सामने खड़े होकर पिस्टल से फायरिंग कर दी। लगा कि किसी बाइक के साइलेंसर की आवाज है। दुकान के स्टाफ की नजर पड़ी तो फायरिंग करने वाला युवक अपनी बाइक से पुलिस लाइन की तरफ निकल गया। फारयिंग के बाद से स्टोरेंट मालिक नवाब और होटलकर्मी दहशत में है।
घटना की सूचना पाकर धनबाद, सरायढेला और बैंक मोड़ पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी कैमरा को खंगाला। कैमरा में स्पाष्ट दिख रहा है कि सरायढेला स्टील गेट की ओर से एक बाइक सवार आता है। डिवाइडर के पास खड़ा होकर फायरिंग करता है। युवक अपने चेहरे पर में मफलर बांध ऊपर से हेलमेट लगा रखा था। इस कारण उसका चेहर साफ नहीं दिखा। बगल की दुकान के स्टाफ को रोड पर एक खोखा गिरा मिला तो उसने अपने पास रख लिया।फायरिंग के बाद पुलिस पूछताछ में रेस्टोरेंट मालिक नवाब ने बताया कि उन्हें किसी तरह की रंगदारी के लिए कोई फोन नहीं आया था।
पुलिस को संदिग्ध लग रहा फायरिंग का मामला
बताया जाता है कि घटना के 45 मिनट के बाद बैंक मोड़ पुलिस को सूचना दी गयी. जबकि दुकानदार के पास धनबाद और सरायढेला पुलिस स्टेशन दोनों का नंबर था। तीनों पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की। कहीं पर खोखा नहीं मिला। घटना के कई घंटे के बाद खोखा लाकर दिखाया जा रहा है। जबकि दुकानदार ने बताया कि मुझे निशाना लगाकर गोली मारने का प्रयास किया गया है। गोली का निशान न तो दुकान पर लगा और न ही दीवार पर। ऐसे में गोली कैसे मारी गयी। अभी तक दुकानदार द्वारा लिखित कंपलेन नहीं की गयी है। ऐसे में पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है।