धनबाद: गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के चार गुर्गे जेल भेजे गये, इसराफिल धमकी मामले में कार्रवाई

बीसीसीएल में काम कर रही आउटसोर्सिंग कंपनी के लाइजनर सह कंट्रेक्टर इसराफिल उर्फ लाला से रंगदारी मांगने व उसके रिश्तेदार पर बम फेंकने के मामले में इस्ट बसुरिया ओपी पुलिस ने प्रिंस खान के चार गुर्गों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने बाबर अली, जोगता फतेहपुर भदरीचक निवासी चांद अली उर्फ पप्पू अंसारी, सिजुआ निवासी टीपू खान और वासेपुर निवासी आबिद उर्फ दीपू को शनिवार को कोर्ट में पेशी के बाद  जेल भेज दिया है।

धनबाद: गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के चार गुर्गे जेल भेजे गये, इसराफिल धमकी मामले में कार्रवाई

धनबाद। बीसीसीएल में काम कर रही आउटसोर्सिंग कंपनी के लाइजनर सह कंट्रेक्टर इसराफिल उर्फ लाला से रंगदारी मांगने व उसके रिश्तेदार पर बम फेंकने के मामले में इस्ट बसुरिया ओपी पुलिस ने प्रिंस खान के चार गुर्गों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने बाबर अली, जोगता फतेहपुर भदरीचक निवासी चांद अली उर्फ पप्पू अंसारी, सिजुआ निवासी टीपू खान और वासेपुर निवासी आबिद उर्फ दीपू को शनिवार को कोर्ट में पेशी के बाद  जेल भेज दिया है।

झारखंड: बोकारो में मॉब लिंचिंग, बालीडीह में ग्रामीणों की पिटाई से एक युवक की मौत, दूसरा घायल
वासेपुर व पांडरपाला में रेड
बम फेंकने के समय टीपू खान का सहयोग करने वालों की खोज में पुलिस रात वासेपुर व पांडेरपाला समेत कई एरिया में रेड की है। पुलिस को उसके साथियों का नाम-ठिकाना मालूम है। पुलिस रेड के कारण वे लोग अंडरग्राउंड हो गये हैं। पुलिस का दावा है कि मामले में  सिजुआ व कतरास के भी क्रिमिनल शामिल है। इनलोगों की भी खोजबीन की जा रही है।
बताया जाता है कि पुलिस गैंग्स आफ वासेपुर के छोटे सरकार प्रिंस खान के लोकल नेटवर्क तक पहुंच चुकी है। प्रिंस के लोकल नेटवर्क से जुड़े चार क्रिमिनलों को अरेस्ट कर जेल भेजा गया है। इनलोगों की निशानदेही पर पुलिस प्रिंस खान तक पहुंचने की कोशिश में लगी है। पुलिस पूछताछ के दौरान पुलिस को हिलटाप आउटसोर्सिंग में बमबाजी करने तथा प्रिंस के लिए विस्फोटक जुगाड़ करने समेत कई मामलों मेंनई जानकारी मिली है। तेतुलमुड़ी 22/12 निवासी कंट्रेक्टर बाबर अली भी गैंगस्टर प्रिंस खान के लिए लोकल लिंक का काम कर रहा था।

पुलिस ने बाबर अली को पूछताछ के लिए उठाया तो उसके मोबाइल पर प्रिंस के साथ वीडियो कालिंग से बातचीत करने के कई प्रमाण मिले। हालांकि, पुलिस से बचने के लिए बाबर अली ने कहानी सुनाई कि प्रिंस ने उससे भी रंगदारी मांगी है। इसलिए प्रिंस ने उसे वीडियो काल किया था। फंसने का खतरा देखकर उसने प्रिंस द्वारा रंगदारी मांगे जाने का मैसेज भी अपने मोबाइल पर मंगवा लिया था। हालांकि, इसकी कंपलेन पुलिस में नहीं की थी। बाबर अली को पूछताछ के लिए जोगता पुलिस ले गई तो उसके घरवाले प्रिंस खान द्वारा बाबर अली से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने की बात कहने लगे। हालांकि, इससे पूर्व ही पुलिस को बाबर अली के सारे कारनामों का पता चल चुका था। बाबर अली ने प्रिंस खान को खुद कई बार वाट्सएप काल किया था। दोनों में हंसी मजाक के साथ वीडियो कालिंग भी हुई थी। हिलटाप आउटसोर्सिंग में बमबाजी के लिए वासेपुर से विस्फोटक जोगता भेजा गया था।