धनबाद: बलियापुर में इलिगल कारोबार पर विवाद, थाना प्रभारी व CO आमने-समाने, एक दूसरे पर लगाये गंभीर आरोप

बलियापुर पुलिस स्टेशन में इलिगल कोल कारोबार व इलिगल माइनिंगको लेकर थाना प्रभारी व सीओ में विवाद हो गया है। कारोबार रोकने व कार्रवाई करने को लेकर सीओ प्रवेश कुमार व थाना प्रभारी श्वेता कुमारी आमने-सामने आ गये हैं। दोनों ने एक दूलसरे के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया है। मामले में सीनीयर अफसर से कार्रवाई की मांग किया है।बलियापुर के सीओ राम प्रवेश कुमार को थाना प्रभारी श्वेता कुमारी के असहयोगात्मक रवैये से जान का खतरा है। सीओ ने बलियापुर थानेदार के खिलाफ इलिगल कारोबार की रेड में मदद नहीं करने का आरोप लगाते हुए वरीय अफसरों को कंपलेन किया है। सीओ ने बलियापुर पुलिस स्टेशन एरिया के विभिन्न जगहों पर शनिवार, 19 फरवरी को इलिगल कारोबार के खिलाफ रेड की। आरोप है कि इस दौरान बलियापुर थाना प्रभारी श्वेता कुमारी ने कार्रवाई में सहयोग नहीं किया।

धनबाद: बलियापुर  में इलिगल कारोबार पर विवाद,  थाना प्रभारी व CO आमने-समाने, एक दूसरे पर लगाये  गंभीर आरोप
  • बलियापुर थाना प्रभारी के असहयोगात्मक रवैये से CO की जान का खतरा
  •  OC ने आरोप को बेबुनियाद बताया
  • सीनीयर अफसरों तक पहुंची कंपलेन

धनबाद। बलियापुर पुलिस स्टेशन में इलिगल कोल कारोबार व इलिगल माइनिंगको लेकर थाना प्रभारी व सीओ में विवाद हो गया है। कारोबार रोकने व कार्रवाई करने को लेकर सीओ प्रवेश कुमार व थाना प्रभारी श्वेता कुमारी आमने-सामने आ गये हैं। दोनों ने एक दूलसरे के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया है। मामले में सीनीयर अफसर से कार्रवाई की मांग किया है।

धनबाद: गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के चार गुर्गे जेल भेजे गये, इसराफिल धमकी मामले में कार्रवाई

सीओ ने कहा कि थानेदार के असहयोगात्मक रवैये से उनकी जान का खतरा है। सीओ ने बलियापुर थानेदार के खिलाफ इलिगल कारोबार की रेड में मदद नहीं करने का आरोप लगाते हुए वरीय अफसरों को कंपलेन किया है।सीओ ने बलियापुर पुलिस स्टेशन एरिया के विभिन्न जगहों पर शनिवार, 19 फरवरी को इलिगल कारोबार के खिलाफ रेड की। आरोप है कि इस दौरान बलियापुर थाना प्रभारी श्वेता कुमारी ने कार्रवाई में सहयोग नहीं किया।

सीओ ने आरोप लगाया है कि बलियापुर थाना प्रभारी के संरक्षण में ही इलिगल माइनिंग का कारोबार फल-फूल रहा है। उन्होंने कहा कि 17 फरवरी की रात जांच के दौरान अवैध कोयला लदे ट्रक जब्त करने में बलियापुर थाना प्रभारी ने सहयोग नहीं किया। उलटे धमकी देने के लिए 10 लोगों को भेजा, जिनमें से एक मुकेश कुमार सिंह है। उसने मुझे जान से मार देने और यहां से एक सप्ताह के अंदर ट्रांसफर करा देने की धमकी दी है। सीओ ने कहा कि इस संबंध में मेरे द्वारा पूर्व में भी थाना प्रभारी के खिलाफ सीनीयर अफसरों से कंपलेन की गई है। मामले में अब फिर लिखित कंपलेन की जायेगी।
सीओ सहयोग नहीं लेते: थाना प्रभारी
थाना प्रभारी श्वेता कुमारी ने कहा कि सीओ बिना सूचना दिए कार्रवाई करते हैं। कार्रवाई के बाद भी नहीं बताते। ऐसे में सहयोग नहीं करने का सवाल ही नहीं उठता। उनके खिलाफ गलत आरोप लगाया जा रहा है। सरकारी काम मेंउनका कोई संबंधी हस्तक्षेप नहीं करता है। सीओ बयानबाजी कर उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचा रहे हैं। थानेदार ने मामले में डीसी व एसएसपी से जांच की मांग की है। सीओ व कारोबारियों का भयादोहन करने व पुलिस का मिसयुज करने का आरोप लगाया है। थानेदार ने कहा है कि सीओ को अगर खतरा है तो उन्होंने पुलिस में लिखित क्यों नहीं दिया।