धनबाद: *हेल्प एक कोशिश* सामाजिक संस्था कोरोना योद्धाओं को दी गयी अक्सीमीटर, कोविड हॉस्पीटल में भोजन वितरण
सामाजिक संस्था *हेल्प एक कोशिश* के द्वारा संस्थापक अभिजीत राज के नेतृत्व में शुक्रवार को कोरोना योद्धाओं को अक्सीमीटर दिया। कोविड हॉस्पीटल सदर अस्पताल व SNMMCH में कोरोना पेसेंट व परिजनों के बीच भोजन वितरण किया गया।
धनबाद। सामाजिक संस्था *हेल्प एक कोशिश* के द्वारा संस्थापक अभिजीत राज के नेतृत्व में शुक्रवार को कोरोना योद्धाओं को अक्सीमीटर दिया। कोविड हॉस्पीटल सदर अस्पताल व SNMMCH में कोरोना पेसेंट व परिजनों के बीच भोजन वितरण किया गया।
केंदुआडीह पुलिस स्टेशन कैंपस करोना योद्धा के रूप मे कार्य कर रहे पार्षद वार्ड न 11 बद्री दास, पार्षद प्रतिनिधी, वार्ड न 12 कृष्णा राऊत, पार्षद प्रतिनिधी, वार्ड न 13 कर्मी देवी पार्षद, पुलिस स्टेशन के ओसी व लोकल पत्रकारों के बीच ऑक्सीमीटर वितरण किया गया।हेल्प एक कोशिश के द्वारा 11 वें दिन लगातार कोविड हॉस्पीटल सदर अस्पताल व SNMMCH में कोरोना का इलाज करा रहे पेसेंट व परिजनों के बीच पोष्टिक भोजन एवं एनर्जी ड्रिंक वितरण किया गया।
भूली में अशोक यादव पार्षद के ऑफिस के पास कोरोना काल में लोगों के घर-घर जाकर योद्धा के रूप मे कार्य कर रहे पार्षदों वार्ड न 14 निसार आलम पार्षद, वार्ड न 15 रंजीत कुमार (बिल्लू) पार्षद, वार्ड न 16 अशोक यादव पार्षद, वार्ड न 17 के पार्षद तरन्नुम वारसी (पुर्व पार्षद हारून कुरैशी) के घर पर जाकर ऑक्सीमीटर दिया गया। पूर्व पार्षद हारुण कुरेशी निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक जताया गया। समाजसेवी नीलूकांत सिन्हा, मनोज सिंह, रवि कुमार, दीपक महतो, दीपक सिंह एव पत्रकारों को ऑक्सीमीटर संस्था के संस्थापक अभिजीत राज के द्वारा वितरण किया गया। आज सात वार्ड पार्षदों के बीच में ऑक्सीमीटर वितरण किया गया।
मौके पर अभिजीत राज ने कहा कि संजय साहा, समाजसेवी (हीरापुर निवासी) को संस्था की ओर से धन्यवाद देते है। उन्होंने हमारी कार्य से प्रभावित हो कर संस्था को 350 ऑक्सीमीटर दिया है। हेल्प एक कोशिश समाजिक संस्था लगातार करोना काल में लोगों की सहायता कर रहा है। लगातार कोविड अस्पतालों में भोजन वितरण, एनर्जी ड्रिंक, पानी की बोतल और ऑक्सीमीटर आदि वितरण किया जा रहा है ताकि करोना काल में जनता को ज्यादा परेशानी ना हो।हमारी संस्था का मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक हम अपनी सहायता पहुंचा सके। इससे बेहतर जो भी होगा वह कर सके क्योंकि इस कोरोना काल में लगातार लॉकडाउन के कारण लोग परेशान हैं। होटल बंद है। भोजन व जरूरत की चीजें मिलने में परेशानी हो रही है। ऐसे में हमारी संस्था करोना महामारी में लगातार सेवा भाव से मेहनत कर रही है। जब तक लॉकडाउन है तब तक हम लोगों की सेवा करते रहेंगे। भोजन वितरण आदि कार्यक्रम आम जनता के लिए जारी रहेगा।
कार्यक्रमों में मुख्य रूप से मंटू कुमार दास, मुमताज आलम ,बबलू दास राजू दास, डीके,विक्की कुमार, सनी दयाल, कयूम अंसारी,मो कामरान, सौरव साह जीशान खान, अप्पू कुमार, मुस्तकीम अंसारी, तबरेज आलम, निर्मल दास आदि उपस्थित थे।