धनबाद: वासेपुर के IFS Officer Shahid Alam बने जेद्दा में काउंसिल जनरल ऑफ इंडिया
कोयला राजधानी धनबाद के रहमत गंज वासेपुर निवासी 2010 बैच के IFS अफसर मो.शाहिद आलम को जेद्दा सऊदी अरब का काउंसिल जनरल ऑफ इंडिया का पदभार सौंपा गया है।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के वासेपुर का माहौल अब पहले जैसा नहीं रहा। लगातार वासेपुर की फिजा बदल रही है। वासेपुर की प्रतिभाएं सिर्फ देश ही नहीं विदेश में भी अपना परचम लहरा रही हैं। रहमत गंज वासेपुर निवासी 2010 बैच के IFS अफसर मो.शाहिद आलम को जेद्दा सऊदी अरब का काउंसिल जनरल ऑफ इंडिया का पदभार सौंपा गया है।
शाहिद ने मोहम्मद नूर रहमान शेख की जगह ली है। विदेश मंत्रालय ने इसकी नोटिफिकेशन जारी कर दी है। भारत के राजदूत डॉ. औसफ सईद ने भी इसकी पुष्टि की है। डॉ सईद ने अपने बयान में कहा कि मो.शाहिद आलम एक अच्छे इंसान हैं और यह जिम्मेवारी पूरी ईमानदारी के साथ निभायेंगे। शाहिद इसके पहले डिप्टी काउंसिल जनरल और हज काउंसिल रह चुके हैं। शाहिद आलम अभी तक विदेश मंत्रालय, नई दिल्ली में कार्यरत थे।
भूली में हुई है शाहिद की प्रारंभिक शिक्षा
शाहिद की प्रारंभिक शिक्षा इंडियन स्कूल ऑफ लर्निंग भूली धनबाद से हुई है। शाहिद ने वर्ष 2010 में नई दिल्ली में आइएफएस की ट्रेनिंग पूरी की। शाहिद जब 2012-14 में भारतीय दूतावास कैरो में कार्यरत थे, तब उन्होंने वहां अरबी भाषा का ट्रेनिंग लिया। वह वर्ष 2014 से 2015 तक भारतीय दूतावास आबूधाबी में सेकंड सेक्रेटरी के तौर पर कार्यरत रहे हैं। इसके बाद हज काउंसिल चुने गये। शाहिद की सफलता पर उनकी वाइफ डॉ. शकीला खातून, पिता मो. शमीम मां निखत सलमा और भाई असीम रजा को काफी प्रसन्न हैं।