धनबाद: मधुमक्खियों के झुंड के हमले में इंटक लीडर जख्मी, हालत गंभीर सेंट्रल हॉस्पीटल में एडमिट
बीसीसीएल लोदना एरिया के साउथ तिसरा प्रोजेक्ट के फोरमैन सह इंटक लीडर रामबहादुर सिंह(59) पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया।
धनबाद। बीसीसीएल लोदना एरिया के साउथ तिसरा प्रोजेक्ट के फोरमैन सह इंटक लीडर रामबहादुर सिंह(59) पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। लक्ष्मी कोलियरी स्थित टेन सीम पुल के समीप मधुमक्खियों के झुंड के हमले में रामबहादुर जख्मी होने के बाद काफी देर तक बेहोशी अवस्था वहीं गिरकर पड़े रहे। लोकल लोगों ने एंबुलेंस से जख्मी को जियलगोरा हॉस्पीटल में इलाज के लिए एडमिट कराया। डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रामबहादुर को सेंट्रल हॉस्पीटल धनबाद रेफर कर दिया।
राम बहादुर सुदामडीह मेन कॉलोनी से शनिवार की सुबह साइकिल से अपने घर सुदामडीह मेन कालोनी से साउथ तिसरा ड्यूटी के लिए जा रहे थे। इसी पुल के समीप मधुमक्खियों के झुंड ने उनपर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले के बाद रामबहादुर अपनी साइकिल छोड़ भागकर बचने का प्रयास किया। लेकिन वे ज्यादा दूर नही भाग सके।
मधुमक्खियों के दंश से रामबहादुर लहूलुहान होने के बाद बेहोश होकर जमीन पर गिर गये। वह आधे घंटे तक बेहोश होकर रोड पर पड़े रहे। रास्ते से गुजर रहे मोटरसाइकिल मिस्त्री आलम अंसारी ने जख्मी राम बहादुर को देखर लक्ष्मी कालोनी के लोगों को सूजना दी इसके बाद उन्हें हॉस्पीटल ले जाया गया।