धनबाद: कतरास व जोगता में इलिगल कोल कारोबार का खुलासा, कोयला लदा ट्रक व पिकअप वैन जब्त
धनबाद जिले में झरिया, कतरास, बाघमारा, गोविंदपुर, बलियापुर व निरसा में इलाके में धड़ल्ले से कोल कारोबार चल रहा है। पुलिस दिखावे के लिए इलिगल कोल कारोबार के खिलाफ कार्रवाई भी करती रहती है। बाघमारा, कतरास व जोगता में रविवार को अवैध कोल कारोबार का खुलासा हुआ है। अगल-अलग कार्रवाई में पुलिस व सीआइएसएफ ने इलिगल कोल लदे ट्रक व पिकअप वैन जब्त किया है।
- झरिया, कतरास, निरसा व गोविंदपुर इलाके में धडल्ले से चल रहा है इलिगल कोल कारोबार
धनबाद। जिले में झरिया, कतरास, बाघमारा, गोविंदपुर, बलियापुर व निरसा में इलाके में धड़ल्ले से कोल कारोबार चल रहा है। पुलिस दिखावे के लिए इलिगल कोल कारोबार के खिलाफ कार्रवाई भी करती रहती है। बाघमारा, कतरास व जोगता में रविवार को अवैध कोल कारोबार का खुलासा हुआ है। अगल-अलग कार्रवाई में पुलिस व सीआइएसएफ ने इलिगल कोल लदे ट्रक व पिकअप वैन जब्त किया है।
धनबाद: शहीद मणींद्रनाथ मंडल की 27वीं पुण्यतिथि मनी, डॉक्टर्स, समाजसेवी व छात्र- छात्राएं सम्मानित
सीआइएसएफ ने कतरास पुलिस स्टेशन एरिया के छाताबाद आठ नंबर जंगल में इलिगल माइनिग कर कर ट्रक में कोयला लोडिंग करते हुए पकड़ा है। जोगता पुलिस स्टेशन एरिया के श्यामबाजार में अवैध कोयला लोड पिकअप वैन को ग्रामीणों द्वारा पकड़ पुलिस को सौंप दिया गया। झरिया में सीआईएसएफ ने छापेमारी कर कुछ स्थानों पर डोजरिंग कराई है।
धनबाद में 15,07,671 लोगों को लगा कोरोना वैक्सीन, आज 59 सेंटरों पर लगेगा टीका
CISF की टीम ने चोरी का कोयला लेकर जा रहे एक ट्रक को छाताबाद 8 नम्बर क्षेत्र से पकड़ा। CISF ने कोयला लोडेड ट्रक को कतरास पुलिस के हवाले कर दिया। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने पूर्व में निरसा, बलियापुर पुलिस स्टेशन व गोंदुडीह ओपी एरिया में इलिगल कोल कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की थी। पुलिस कार्रवाई के बाद फिर संबंधित इलाके में इलिगल कोल कारोबार तेज हो गया है। अलग-अलग एरिया में सिंडिकेट बनाकर कोल कारोबार किया जा है।
जिले में अलग-अलग सिंडिकेट का चल रहा है इलिगल कोल कारोबार
कतरास, ईस्ट बसुरिया, रामकनली, अंगारपथरा, लोयाबाद, गोंदुडी, केंदुआडीह, भागाबांध, भांटडीह, महुदा, झरिया, बोर्रागढ़, गौशाला, पाथरडीह, भौंरा, सुदामडीह, लोदना, अलकडीहा, गोविंदपुर, राजगंज, निरसा, बलियापुर, पंचेत व गलफरबाड़ी समेत अन्य इलाके में बड़े पैमाने पर इलिगल कोल कारोबार चल रहा है। कई जगहों पर इलिगल माइनिंग तो कहीं बीसीसीएल की कोलियरी व अन्य कोल कंपनियों के साइडिंग से हाइवा से कोयला टपाया जा रहा है।पंचेत ओपी के लूचिबाद खैरक्यारी और कारगिल में तिवारी और साव जी, कालूबथान ओपी बंदरचुआ सुगियाडीह व गुलीयदिह में सिंह जी, निरसा सिरपुरिया में गोप, बेलचडी व गोपालगंज में सिंह, बरवा, गोविंदपुर, मुगमा में संजय कोल कारोबार कर रहा है। रात को इलिगल कोल साइकिल, ट्रैक्टर व हाइवा से भट्ठा में गिराया जा रहा है।
बाघमारा,धर्मांबांध,सोनारडीह और तेतुलिया में इलिगल कोल माइंस को जैन, पाठक व यादव चला रहा है। महुदा थाना के नागदा, भंटडीह और तेतुलिया में पाठक का इलिगल कोल माइंस चल रहा है। नवोदित माफिया का सत्ता की धौंस पर पुलिस का साथ लेकर अपने गुर्गों की मदद से इलिगल माइनिंग व प्रोजेक्ट से रात को हाइवा से कोयला निकलवा रहा है। गोपालीचक में मुन्ना, लक्की व दीपक का इलिगल कोल का धंधा चल रहा है। बोरागढ़ में चौबे व सिंह का धंधा चल रहा है।झरिया के बालूगद्दा में व केंदुआडीह के खैरा में इलिगल माइंस से सत्ता का करीबी नवोदित माफिया अपने मोटा भाई गुर्गा से कोयला तस्करी करवा रहा है। कतरास कांकों में पुलिस व सीआइएसएफ की मिलीभगत से इलिगल कोल कारोबार चल रहा है।
कोयला तस्करी में झरिया टॉप पर
झरिया के बोरागढ, भूतगढ़िया कपूरगढ,ऐना आउटसोर्सिंग,राजापुर होरलाडीह और तिसरा में इलिगल माइनिंग कर कोल तस्करी किया जा रहा है। नवोदित कोयला माफियाओं ने एक सिंडीकेट बनाकर संगठित होकर कोल माइनिंग करवा रहा है। आरोप है कि इस सिंडीकेट का मुख्य सरगना निशांत, मुन्ना, मनोज, लक्की, सुरेंद्र व दीपक है। इसमे लोकल पुलिस और सीआईएसएफ के अफसरों की भी संलिप्तता है।