धनबाद में 15,07,671 लोगों को लगा कोरोना वैक्सीन, आज 59 सेंटरों पर लगेगा टीका
धनबाद जिले में रविवार तक 15,07,671 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया जा चुका है। आज 58 सेंटरों 8,985 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन लगाया गया। जिले में सोमवार को 59 टीकाकरण केंद्रों पर लोगों को वैक्सीन लगाया जायेगा।
धनबाद। जिले में रविवार तक 15,07,671 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया जा चुका है। आज 58 सेंटरों 8,985 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन लगाया गया। जिले में सोमवार को 59 टीकाकरण केंद्रों पर लोगों को वैक्सीन लगाया जायेगा।
धनबाद: कतरास व जोगता में इलिगल कोल कारोबार का खुलासा, कोयला लदा ट्रक व पिकअप वैन जब्त
जिले में नहीं मिला कोई संक्रमित
जिले में रविवार को कोरोना से संक्रमित एक भी पेसेंट नहीं मिला। 2526 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई। इसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। धनबाद रेलवे स्टेशन सेंट्रल अस्पताल सहित कई जगहों पर अभियान के तहत जांच की गई। जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने तथा जांच के क्रम में मिलने वाले संक्रमित व्यक्तियों को उचित स्वास्थ्य प्रबंधन प्रदान करने के उद्देश्य से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा आज धनबाद रेलवे स्टेशन, विभिन्न हॉटस्पॉट, सेंट्रल अस्पताल, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, टाटा जामाडोबा अस्पताल, एनएच-2 व चिरकुंडा चेकपोस्ट, निजी लैबोरेट्री व प्रखंडों में आज 2526 व्यक्तियों की कोविड जांच की गई।जांच में सभी व्यक्ति कोरोना नेगेटिव मिले।
आज इन सेंटरों पर लगेगा वैक्सीन
बाघमारा : सीएचसी राजगंज, सीएचसी राजगंज दो, बीसीसीएल तिलाटांड़, पीएचसी जोगता, पादूगोड़ा, सीएचसी बाघमारा एक, सीएचसी बाघमारा दो। बलियापुर : सीएचसी गोविदपुर, मोबाइल टीम, घड़बड़, वीरसिंहपुर, सेंगियाटांड़, बलियापुर सामुदायिक केंद्र। धनबाद : सदर अस्पताल, गुजराती स्कूल बैंक मोड़, शंभू धर्मशाला, अल इस्लाह वासेपुर, अनुग्रह नगर धनसार, बारामुड़ी, एसएनएमएमसीएच पीजी ब्लाक, एसएनएमएमसीएच पीजी ब्लाक दो, एसएसएम शापिग कांप्लेक्स, मोबाइल टीम गोपीनाथडीह, मोबाइल टीम गोपालीचक, टीका एक्सप्रेस वासेपुर, टीका एक्सप्रेस चासनाला, टीका एक्सप्रेस धोखरा, टीका एक्सप्रेस पूर्वी टुंडी, आइएसएम एक, आइएसएम दो।
गोविदपुर : सीएचसी गोविदपुर, पंचायत भवन जियलगोरा, बागसूमा. मोबाइल टीम गोविदपुर, कुबड़ीटांड़, नगरकियारी। झरिया : विवाह मंडप चासनाला, सिदरी, जियलगोरा, भौंरा। निरसा : पीएचसी चिरकुंडा, बीआरसी निरसा, डीनोबिली स्कूल मैथन, शिवलीबाड़ी, बेनागढि़या, गोपालपुर, मोबाइल टीम निरसा, कलियासोल। तोपचांची : ओल्ड हास्पिटल तोपचांची, ओल्ड हास्पिटल तोपचांची दो, गोमो एक, गोमो दो, सिगदाहा, मदैयडीह, मोबाइल टीम लोयाबाद। टुंडी : सीएचसी टुंडी।