धनबाद: मारवाड़ी युवा मंच कोल सिटी के तत्वावधान में ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक का उद्घाटन
मारवाड़ी युवा मंच कोल सिटी शाखा ओर बीजेपी बैंक मोड़ मंडल के द्वारा चल रहे कोविड 19 वैक्सीनेशन कैम्प श्री दुर्गा मंदिर, मटकुरिया में मंगलवार को झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रान्तीय अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल की ऑनलाइन उपस्थिति में मारवाड़ी युवा मंच कोल् सिटी शाखा के द्वारा इस महामारी में लोगों को ऑक्सीजन उप्लब्ध कराने हेतु जीवनधारा प्राण वायु ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत की गयी।
- सहायता रिलीफ फण्ड धनबाद के द्वारा रोटी बैंक यूथ क्लब को ऑक्सीजन फ्लो मीटर दिया गया
धनबाद। मारवाड़ी युवा मंच कोल सिटी शाखा ओर बीजेपी बैंक मोड़ मंडल के द्वारा चल रहे कोविड 19 वैक्सीनेशन कैम्प श्री दुर्गा मंदिर, मटकुरिया में मंगलवार को झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रान्तीय अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल की ऑनलाइन उपस्थिति में मारवाड़ी युवा मंच कोल् सिटी शाखा के द्वारा इस महामारी में लोगों को ऑक्सीजन उप्लब्ध कराने हेतु जीवनधारा प्राण वायु ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत की गयी।
बीजेपी के जिला महामंत्री नितिन भट्ट ओर मंच के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण गोयल के द्वारा फीता काटकर किया गया।मौके पर एक जरूरत मंद को ऑक्सीजन सिलेंडर देकर शुरुआत की गई। फ़िलहाल शाखा द्वारा चार सिलेंडर के साथ प्राण वायु सेवा चालू की गयी है।इसे निकट भविष्य में और सिलेंडर जोड़ी जायगी। प्रान्तीय उपाध्यक्ष विवेक लिल्हा ने बताया झारखण्ड प्रान्त के तरफ़ से 100 सिलेंडर (2 सिलेंडर प्रति शाखा अनुसार) फ्री प्रदान किया गया है जिसे प्रांत की समस्त शाखा यह सेवा अपने स्थानिए स्तर पर दे सके। वैक्सीन कैम्प में वेक्सीन लगा रही पूरी टीम को भी मंच के द्वारा उनकी सेवा के लिये सभी को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सहायक मंत्री अजय तायल, शाखा अध्यक्ष नरेश केजरीवाल, सचिव विकाश पटवारी, राजेश एवम राकेश केजरीवाल रितेश नीरज विकाश जैन लक्ष्मीकांत चावड़ा संजय पंड्या राजू रावल सतीश अग्रवाल आदि की उपस्थिति सराहनीय रही।
सहायता रिलीफ फण्ड धनबाद के द्वारा रोटी बैंक यूथ क्लब को ऑक्सीजन फ्लो मीटर दिया गया
जिले में चल रहे विभिन्न संस्थाओं में एक नाम जो सभी धनबाद वासियों के दिल में बस चुकी हैं और वो है रोटी बैंक यूथ क्लब। जरूरतमन्दों के लिए मसीहा बनकर उभरी है। क्योंकि इस परिवार की सबसे बड़ी ताकत और वो है टीम बॉन्डिंग। इसी के तहत आज रोटी बैंक यूथ क्लब निरंतर मानवसेवा हेतु कार्य करते आ रही है। इस भीषण महामारी में भी दो वक़्त का भोजन लेकर जरूरतमन्दों तक पहुंचकर अपनी सेवा दे रही हैं। साथ ही साथ एक नई पहल की शुरुआत भी इस परिवार के सदस्यों ने की है और वो है 24 घंटे तक कोविड मरीज को ऑक्सिजन मुहैया कराना। अबतक 50 पेसेंट को ऑक्सिजन दे चुकी है। इन्ही कार्यो को देखते हुए आज रोटी बैंक युथ क्लब को सामाजिक संस्था सहायता रिलीफ फण्ड धनबाद ने एक ऑक्सिजन फ्लो मीटर रोटी बैंक युथ क्लब के कर्मठ एवं जुझारू सदस्य रोबिन चटर्जी को दिया। साथ ही उनलोगों ने कहां की आपलोग निस्वार्थ भाव से इस कार्य को करने की जो ठानी है उसमें हम सभी लोग आपके साथ है। इसी तरह आपलोग मानवता हित में कार्य करते रहिए जैसे आपलोग करते आए हैं। हम सबकी दुआ आप सबो पर बनी रहे। रोटी बैंक युथ क्लब इस सहयोग के लिए सहायता रिलीफ फण्ड धनबाद के अध्यक्ष अपूर्वा अग्रवाल, उपाध्यक्ष अम्बुश रिटोलिया,फाउंडर सनित कुमार,अंकित सिंह और चौहान को पूरे परिवार के तरफ से धन्यवाद देती है।