धनबाद: बीसीसीएल का सेंट्रल हॉस्पिटल तीन अक्टूबर से पूर्व की तरह खुल जायेगा, कोल स्टाफ को मिलेगी बड़ी राहत
बीसीसीएल का सेंट्रल हॉस्पिटल तीन अक्टूबर से पूरी तरह पहले जैसा काम करने लगेगा। आउटडोर व इमरजेसी सर्विस भी शुरु हा जायेगी।
- आउटडोर व इमरजेसी पहले की तरह काम करेगा
- BCCL के सेंट्रल हॉस्पिटल को कोविड-19 हॉस्पीटल के तौर पर किया जा रहा था इस्तेमाल
धनबाद।बीसीसीएल का सेंट्रल हॉस्पिटल तीन अक्टूबर से पूरी तरह पहले जैसा काम करने लगेगा। आउटडोर व इमरजेसी सर्विस भी शुरु हा जायेगी। सीएचडी के सीएमएस एके गुप्ता ने यह जानकारी दी है। सीएमएस ने सभी एचओडी व डॉक्टरों को जारी ऑफिस ऑर्डर में लिखा है कि कंपनी के सीनीयर अफसरों के साथ बैठक में यह निर्णय लिया गया है। तीन अक्टूबर से सेंट्रल हॉस्पीटल कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन से पूर्व की स्थिति में आ जायेगा। सभी ओपीडी भी यही संचालित किये जायेंगे। इमरजेंसी ड्यूटी, समेत इनडोर सेवाएं भी शुरू हो जायेगी।
उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान सेंट्रल हॉस्पीटल को कोविड-19 हॉस्पिटल घोषित कर दिया गया था। यहां 100 बेड कोविड पेसेंट के लिए रिजर्व था। हॉस्पीटल की सभी इनडोर-आउटडोर व इमरजेंसी सर्विस बंद कर दी गई थी। सिर्फ ऑफिस ही संचालित हो रहा था। आउटडोर सर्विस मैनेजमेंट ट्रेनीज हॉस्पिटल से संचालित हो रही थी। जबकि सभी रीजनल हॉस्पीटलों को रेफर करने का अधिकार दे दिया गया था।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जिला प्रशासन से हुए विवाद के बाद सेंंट्रल हॉस्पीटल को कोविड-19 हास्पीटल के रूप में और आधुनिक करने व कोविड पेसेंट के लिए 30 बेड का आईसीयू विकसित करने के लिए बंद किया गया था। यहां से सभी कोरोनापे सेंट को पीएमसीएच स्थित कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया था। हालांकि अब बीसीसीएल मैनेजमेंट ने यह तय किया है कि सेंट्रल हॉस्पिटल में कोविड सेंटर बंद कर पहले की तरह अपने स्टाफ व उनके आश्रितों को मिलने वाली इलाज की सुविधा बहाल की जायेगी।