धनबाद: स्वतंत्रता दिवस 2022:रणधीर वर्मा स्टेडियम में किया गया फुल ड्रेस पूर्वाभ्यास
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रणधीर वर्मा स्टेडियम में होने वाले मुख्य समारोह को लेकर आज फुल ड्रेस पूर्वाभ्यास किया गया। इस अवसर पर डीसी संदीप कुमार तथा एसएसपी संजीव कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे जिले में रहेगा ड्राई डे
धनबाद। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रणधीर वर्मा स्टेडियम में होने वाले मुख्य समारोह को लेकर आज फुल ड्रेस पूर्वाभ्यास किया गया। इस अवसर पर डीसी संदीप कुमार तथा एसएसपी संजीव कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
नेशनल लोक अदालत 55 हजार 620 विवादों का निपटारा, 128 करोड़ 97 लाख 63 हजार 133 रूपये की रिकवरी
फुल ड्रेस पूर्वाभ्यास में डीएपी, एनसीसी तथा भारतीय स्काउट एंड गाइड के दो-दो प्लाटून तथा सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, जेएपी, होमगार्ड तथा आरपीएसएफ के एक-एक प्लाटून ने हिस्सा लिया। वहीं डीसी व एसएसपी ने परेड का निरीक्षण किया तथा सलामी ली।
स्वतंत्रता दिवस पर यहां पर किया जायेगा ध्वजारोहण
डीसी के आवासीय कार्यालय में सुबह 8:00 बजे, रणधीर वर्मा स्टेडियम 9:05 बजे, समाहरणालय 10:00 बजे, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय 10:10 बजे, अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय 10:20 बजे, मिश्रित भवन 10:30 बजे, गांधी सेवा सदन 10:45 बजे, रेड क्रॉस सोसाइटी 11:00 बजे, पुलिस लाइन में 11:10 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा।
रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह का विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीधा प्रसारण किया जायेगा। कोल फील्ड स्कूल सरायढेला के छात्रों द्वारा राष्ट्रीय गान गाया जायेगा।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे जिले में शुष्क दिवस (ड्राई डे) रहेगा। वहीं 14 अगस्त से 15 अगस्त तक श्रमिक चौक, स्टील गेट, रणधीर वर्मा चौक, अंबेडकर चौक एवं अन्य प्रमुख चौक चौराहों पर रोशनी की व्यवस्था की जायेगी।