धनबाद:दुर्घटना संभावित क्षेत्र, ब्लैक स्पॉट व व्यस्ततम सड़को का निरीक्षण
डीएसपी (ट्रैफिक) राजेश कुमार के नेतृत्व में जिला परिवहन की इकाई, सड़क सुरक्षा सेल (डीआरएसआइयु) टीम, ट्रैफिक पुलिस धनबाद, पथ प्रमंडल धनबाद ने मंगलवार संयुक्त रुप से दुर्घटना संभावित क्षेत्र, ब्लैक स्पॉट तथा व्यस्ततम सड़कों का निरीक्षण किया।
धनबाद। डीएसपी (ट्रैफिक) राजेश कुमार के नेतृत्व में जिला परिवहन की इकाई, सड़क सुरक्षा सेल (डीआरएसआइयु) टीम, ट्रैफिक पुलिस धनबाद, पथ प्रमंडल धनबाद ने मंगलवार संयुक्त रुप से दुर्घटना संभावित क्षेत्र, ब्लैक स्पॉट तथा व्यस्ततम सड़कों का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर आई.आइ.टी (आईएसएम) धनबाद के सिविल इंजीनियरिंग विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर सह विशेषज्ञ (ट्रैफिक इंजीनियरिंग) लीजा मलिक, सड़क सुरक्षा सेल के सदस्य पुष्कर कुमार, पथ प्रमंडल धनबाद के जूनियर इंजीनियर अशोक कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश्वर वर्मा की टीम ने डीएसपी ट्रैफिक के नेतृत्व में धनबाद शहर के मुख्य सड़कों में बने ब्लैक स्पॉट, दुर्घटना संभावित क्षेत्र तथा ट्रैफिक के मद्देनजर व्यस्ततम सड़कों का गहन निरीक्षण कर सुगम यातायात परिचालन एवं सड़क दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने हेतु लघुकालीन - दीर्घकालीन उपायों से संबंधित प्रतिवेदन तैयार किया।
डीएसपी ट्रैफिक ने बताया की टीम अगले कई चरणों में शहर तथा जिले में अलग अलग सड़कों में बने ब्लैक स्पॉट, दुर्घटना संभावित क्षेत्र तथा वैसे स्थल को चिन्हित करेगी जहाँ रोड इंजीनियरिंग से संबंधित कोई त्रुटि हो। टीम संयुक्त निरीक्षण के एक विस्तृत प्रतिवेदन तैयार कर जिला सड़क सड़क सुरक्षा समिति को उपलब्ध करायेगी।