Dhanbad: चासनाला सेल की कोलियरी से धड़ल्ले से हो रही लोहा चोरी, पाथरडीह पुलिस की भूमिका संदिग्ध

धनबाद जिले के पाथरडीह पुलिस स्टेशन एरिया के चासनाला में सेल की कोलियरियों से धड़ल्ले से लोहा चोरी किया जा रहा है। लोहा तस्करों ने सेल कोलियरी डिवीज़न के चासनाला डीप माइन कैंपस रात को प्रतिदिन लोहा चोरी किया जा रहा है।

Dhanbad: चासनाला सेल की कोलियरी से धड़ल्ले से हो रही लोहा चोरी, पाथरडीह पुलिस की भूमिका संदिग्ध
चासनाला में सेल की कोलियरी से लोहा चोरी।
  • होमगार्ड जवान पर लोहा चोरों से मिलीभगत का आरोप

धनबाद। जिले के पाथरडीह पुलिस स्टेशन एरिया के चासनाला में सेल की कोलियरियों से धड़ल्ले से लोहा चोरी किया जा रहा है। लोहा तस्करों ने सेल कोलियरी डिवीज़न के चासनाला डीप माइन कैंपस रात को प्रतिदिन लोहा चोरी किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:Jharkhand Ranchi Land Scam Case में CM हेमंत सोरेन को ED का पांचवां समन, चार अक्टूबर को हाजिर होने का निर्देश

लोकल लोगों ने आरोप लगाया है कि लोहा तस्कर राजू समेत तीन ग्रुप सप्ताह में बारी-बारी से सेल के बंद माइंस में रात को बेल्डिंग मशीन से लोहा कटवा रहा है। रात को ही ट्रक से लोहा लोटिंग कर ले जाया जाता है। इस ग्रुप से दबंग घराने से जुड़ा कथित मजदूर लीडर भी शामिल है। पाथरडीह पुलिस स्टेशन की पुलिस कंपलेन करने पर भी कार्रवाई नहीं कर रही है। आरोप है कि लोकल होमगार्ड जवान लोहा चोरों के सिंडिकेट से मिलकर सेल को कंगाल करने में लगा हुआ है।  पाथरडीह पुलिस और सेल चासनाला की सुरक्षा विभाग लोहा चोरों का सामने नतमस्तक हैं।

लोहा चोरी से पाथरडीह पुलिस और सुरक्षा विभाग अनभिज्ञ बता रहा है। पुलिस का कहना है कि सेल सुरक्षा विभाग ने कोई लिखित शिकायत नही दी हैं। सेल चासनाला के सुरक्षा अधिकारी का कहना होता हैं कि प्रबंधक द्वारा चोरी की लिखित नही दी जाती हैं। लोहा तस्करों के गैंग द्वारा प्रतिदिन सैकड़ों क्विंटल लोहा की चोरी किया जा रहा है।आरोप है कि पुलिस व सिक्युरिटी की मौजूदगी में रात को लोहा कटिंग किया जाता है। पिकअप लोहा कटिंग करवाकर ले जाया जाता है। लोकल लोगों ने रोकने व आवाज उठाने पर पुलिस द्वारा धमकी दी जाती है।अब मामले की कंपलेन एसपी व एसएसपी तक लोकल लोगों की ओर से किये जाने की तैयारी है। लोहा चोरी की वीडियो रिकार्डिंग व होमगार्ड जवान की करतूत सीनीयर पुलिस अफसर को सौंपी जायेगी।