Dhanbad: इलिगल कोल माइनिंग पर लगाम लगाना खनन टास्क फोर्स का दायित्व: एसएसपी

जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने कहा कि वैध उत्खनन निर्बाध रूप से चले, यह सुनिश्चित करना खनन टास्क फोर्स का काम है। उन्होंने कहा कि कोयला के अवैध खनन पर लगाम लगाना भी खनन टास्क फोर्स का दायित्व है।

Dhanbad: इलिगल कोल माइनिंग पर लगाम लगाना खनन टास्क फोर्स का दायित्व: एसएसपी
जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक।

धनबाद।जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक गुरुवार को न्यू टाउन हॉल मेंआयोजित की गई। बैठक में एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने कहा कि वैध उत्खनन निर्बाध रूप से चले, यह सुनिश्चित करना खनन टास्क फोर्स का काम है। उन्होंने कहा कि कोयला के अवैध खनन पर लगाम लगाना भी खनन टास्क फोर्स का दायित्व है। जिला प्रशासन, धनबाद पुलिस, भारत कोकिंग कॉल लिमिटेड एवं सीआईएसएफ के संयुक्त प्रयास तथा ठोस रणनीति बनाकर इसके लिए काम करने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: डुमरी MLA जयराम महतो के खिलाफ रंगदारी मांगने व सरकारी कार्य में बाधा डालने का FIR दर्ज
एसएसपी ने कहा कि कोयले का वैध खनन बाधित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था बिगाड़ने के लिए कई असामाजिक तत्व सक्रिय है,जिसे पुलिस ने चिह्नित कर लिया है और उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने सभी सीओ तथा लोकल पुलिस स्टेशन को हर महीने दो बार लोकल लेवल पर बीसीसीएल, ईसीएल के साथ बैठक कर समस्या से रुबरु होने और उसका समाधान करने का निर्देश दिया।
एसएसपी ने कहा कि लोकल लेवल पर बैठक करने से कई समस्यायें उजागर होगी जिसका त्वरित समाधान निकला जा सकेगा।उन्होने कहा कि अवैध खनन के विरुद्ध लगातार छापामारी जारी है। खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के विरुद्ध छापामारी करने से पूर्व टास्क फोर्स लोकल पुलिस स्टेशन को जरुर सूचना दे। बैठक में डीडीसी सादात अनवर, एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन, बीसीसीएल के डीटी (टी) संजय कुमार सिंह, सीआईएसएफ के डीआईजी आनंद सक्सेना, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, एसडीएम राजेश कुमार, डीएमओ रितेश राज तिग्गा, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, डीएसपी डीएन बंका, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार, एसडीपीओ बाघमारा पुरुषोत्तम कुमार सिंह के अलावा सभी सीओ, थाना प्रभारी एवं बीसीसीएल के विभिन्न एरिया के जीएम उपस्थित थे।