धनबाद: मारवाड़ी महिला समिति के आंनद मेला में किंग्स ऑर्गेनिक की दमदार धमक
मारवाड़ी महिला समिति की धनबाद शाखा द्वारा धनबाद के धनसार स्थित सिद्धि विनायक होटल परिसर में दो दिवसीय आनन्द मेला का आयोजन किया गया है ।इस मेले में 70 स्टाल सुसज्जित तरीके से लगे हैं। मेला का रूप रंग महिला सशक्तिकरण का अनूठा मिसाल प्रस्तुत कर रहा है।किंग्स ऑर्गेनिक ने भी मेला में अपना स्टॉल लगाया है।
धनबाद। मारवाड़ी महिला समिति की धनबाद शाखा द्वारा धनबाद के धनसार स्थित सिद्धि विनायक होटल परिसर में दो दिवसीय आनन्द मेला का आयोजन किया गया है ।इस मेले में 70 स्टाल सुसज्जित तरीके से लगे हैं। मेला का रूप रंग महिला सशक्तिकरण का अनूठा मिसाल प्रस्तुत कर रहा है।किंग्स ऑर्गेनिक ने भी मेला में अपना स्टॉल लगाया है।
यह भी पढें: धनबाद:सेल की चासनाला व जीतपुर कोलियरी में कंट्रेक्ट वर्क सिंडिकेट के जिम्मे, अफसरों का मिल रहा है साथ !
ये पिछले 52 वर्षों का सफर है। देश के विभिन्न हिस्सों से संस्था से जुड़ी महिलाओं का आकर्षक जुटान हुआ है।सभी महिलाओं ने कहा कि इस मेले में उनकी आत्मा बसती है,इसका बेसब्री से इंतजार होता है।अब तो अपना उड़न परी नामक वेबसाइट भी है जिसे खोलकर पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।देश के कोने कोने से आई महिला उद्यमियों ने अपने हुनर और जोहर का अद्वभुत प्रदर्शन कर मेले का भ्रमण करने वालों का ध्यान खींचा है। धनबाद की महिला उद्यमी और किंग्स ऑर्गेनिक की डायरेक्टर आकांक्षा सिंह ने अपने जैविक उत्पाद टोमैटो केचअप, चिल्ली,विनेगर और सोया सॉस को मेले का अहम हिस्सा बनाकर दमदार उपस्थिति दर्ज की है। स्टाल आकर्षण का केंद्र विंदु है। लोगों को खूब लुभा रहा है सॉस का स्टाल।
आकांक्षा सिंह का कहना है ये एक छोटा सा पवित्र प्रयास है कि लोगों को शुद्धता के साथ देश दुनिया की बड़े ब्रांडों के टक्कर में किफायती मूल्य पर हम धनबाद में सॉस का विविध रेंज उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले अल्प समय में पूरी दुनिया में कोपल अपना परचम लहराएगा और लोग कोयला नहीं बल्कि कोपल के लिए धनबाद को जानेंगे। मौके पर कोपल के संरक्षक कांग्रेस नेता अशोक सिंह भी उपस्थित रहे।