धनबाद: मारवाड़ी महिला समिति के दो दिवसीय आनंद मेला का हुआ भव्य उद्घाटन
। मारवाड़ी महिला समिति धनबाद शाखा द्वारा आयोजित दो दिवसीय आनंद मेला का शनिवार को उद्घाटन हुआ। समिति की प्रांतीय अध्यक्ष जमशेदपुर की मंजू खंडेलवाल ने सिद्धिविनायक होटल धनसार में आयोजित आनंद मेला का का उद्घाटन किया। मंच संचालन संतोष मोर ने किया।
धनबाद। मारवाड़ी महिला समिति धनबाद शाखा द्वारा आयोजित दो दिवसीय आनंद मेला का शनिवार को उद्घाटन हुआ। समिति की प्रांतीय अध्यक्ष जमशेदपुर की मंजू खंडेलवाल ने सिद्धिविनायक होटल धनसार में आयोजित आनंद मेला का का उद्घाटन किया। मंच संचालन संतोष मोर ने किया।
यह भी पढ़ें:धनबाद:सेल की चासनाला व जीतपुर कोलियरी में कंट्रेक्ट वर्क सिंडिकेट के जिम्मे, अफसरों का मिल रहा है साथ !
मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष उर्मिला गुटगुटिया, निर्मला तुलसियान अरुणा भगानिया रेनू दुदानी प्रांतीयअध्यक्ष मंजू खंडेलवाल, प्रांतीय सचिव प्रभा पाडिया, आगामी प्रांतीय अध्यक्ष मंजू बगड़िया, राष्ट्रीय पर्यावरण सखी अनीता निशब्द, अंचल प्रमुख विनीता खंडेलवाल, वित्त प्रबंधक समिति प्रमुख किरण गोयंका, महिला महिला सशक्तिकरण प्रमुख साधना देवरालिया, शाखा अध्यक्ष संजू डालमिया, शाखा सचिव प्रीति अग्रवाल को पौधा देकर सम्मानित किया गया।
शाखा अध्यक्ष संजू डालमिया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। संजू डालमिया ने बताया कि हमारे जो सरहद पर हमारी सुरक्षा कर रहे फौजी भाईयों को मारवाड़ी महिला समिति धनबाद शाखा की बहनें रक्षाबंधन पर 11सौ राखियां भेज रही हैं।उन्होंने कहा कि इस मेले से होने वाली आय से हम हमारी संस्था के स्थाई प्रोजेक्ट के मेंटेनेंस और सामाजिक और धार्मिक कार्यों में करते हैं। शाखा सचिव प्रीति अग्रवाल ने समिति द्वारा किए गए कार्यों का संक्षिप्त विवरण दिया। आगामी प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष ने सभी को शुभकामनाएं दी।
इस आकर्षक आनंद मेला में विभिन्न प्रांतो के 70 स्टॉल्स लगे हैं। इनमें दिल्ली के स्टॉल में बेडशीट, मुंबई के स्टॉल में इंडो वेस्टर्न ड्रेसेस, सूरत की खूबसूरत ज्वेलरी, कोलकाता का डिजाइनर साड़ियां,रांची की इमिटेशन ज्वेलरी, लखनऊ की लखनवी पोशाक, आसनसोल की लडडू गोपाल पोशाक, हैदराबाद की आकर्षक और लेटेस्ट नक्काशी वाले ज्वेलरी, कोपल किंग्स ऑर्गेनिक के टोमेटो केचप स्टॉल समेत अन्य शहरों के स्टॉल्स अपने विभिन्न प्रोडक्ट के साथ सुबह 11:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक लगे हैं।
आनंद मेले में शाखा उपाध्यक्ष शारदा बजाज,अनीता मुकीम, विमला बंसल, सुधा खेतान, राज किरण अग्रवाल, सीमा जालान, शिल्पा अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, सारिका सिंघल, लोहारीवाल अन्नपूर्णा,सीमा पोद्दार, उर्मिला पोद्दार, ममता गुप्ता, ऊषा बंसल, किरण शकुंतला कटेसरिया,रानी लूहारुका, बबीता चौधरी, रिद्धि शर्मा, सरला अग्रवाल, सुनीता गोयल, कुसुम अंजू गुप्ता, सुमन बगड़िया, वीणा गिनदोरिया, मीतू सरिया,इंदु तायल, नेहा पोद्दार, सुषमा, सरला बबीता समेत अन्य सदस्या शामिल थीं।