धनबाद: कुस्तौर गुंडों ने स्क्रैप लोडेड ट्रक फूंका, ड्राइवर को भी जिंदा जलाने की कोशिश, उड़ेला केरोसिन
गुंडों ने लोहा कारोबारी से रंगदारी वसूलने के लिए स्क्रैप लदे ट्रक को कुस्तौर में फूंक दिया। ट्रक ड्राइवर जीतू गोप पर केरोसिन चेल डालकर जलाकर मारने की कोशिश की गयी। उसने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई।
- दो दबंग राजनीतिक घरानों के वर्चस्व की लड़ाई में जला ट्रक
धनबाद।कोयलांचल में क्रिमिनल व गुंडे बेलगाम हो रहे हैं। इनलोगों पर पुलिस का खौफ नहीं दिख रहा है। कोयला और लोहा कारोबारियों से रंगदारी वसूलने के लिए लगातार तांडव मचा रहे हैं। गुंडों ने लोहा कारोबारी से रंगदारी वसूलने के लिए स्क्रैप लदे ट्रक को कुस्तौर में फूंक दिया। ट्रक ड्राइवर जीतू गोप पर केरोसिन चेल डालकर जलाकर मारने की कोशिश की गयी। उसने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई।
राजापुर से स्क्रैप लेकर कोलकाता जा रहा था ट्र्क
कंट्रेक्टर ने ऑक्शन में बीसीसीएल की राजापुर कोलियरी से स्क्रैप लिया है। कतरास मोड़ स्थित एक ट्रांसपोर्ट से ट्रक लिया गया था। स्क्रैप लोड किया कर ट्रक कोलकाता जा रहा था।कुस्तौर दुर्गा मंदिर के समीप शनिवार की रात नकाबपोश लोगों ने ट्रक रोक कर आग के हवाले कर दिया। ड्राइवर जीतू गोप के शरीर पर केरोसिन उड़ेल उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया। उसने किसी तरह भागकर जान बचाई। बताया है कि राजापुर और एना में दबंग राजनीतिक घराने के दो गुटों में वर्चस्व में इस घटना को अंजाम दिया गया है। आग लगने से ट्रक राख हो गया। सूचना पाकर बोर्रागढ़ और झरिया पुलिस के मौके पर पहुंची लेकिन गुंडे पहले भाग निकले।सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गयी और काफ़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
दो दबंग राजनीतिक घरानों में वर्चस्व को चल रहा है टेंशन
बताया जा रहा है कि राजापुर और एना आउटसोसिंग में वर्चस्व को लेकर दो दबंग राजनीतिक घरानों के बीच एक साल से टेंशन चल रहा है। गोलीबारी, मारपीट, हाइवा के चाबी छीनने आदि घटनाएं घट चुकी है। ट्रक जलाने की घटना को भी इसी विवाद से जोड़कर देखा जा है।