धनबाद: एमओसीपी में बीसीसीएल अफसर के घर लाखों की चोरी, ताला बंद कर दिल्ली गये थे इलाज कराने

बीसीसीएल लोदना क्षेत्र के नार्थ-साउथ तिसरा जीनागोरा के असिस्टेंट माइंस मैनेजर ललन झा के एमओसीपी बैंक आफ इंडिया के सामने स्थित आवास से चोरों ने 30 हजार कैश, लैपटॉप, सोने की ज्वेलरी समेत दो लाख रुपये से अधिक की सम्पत्ति चोरी कर ली है। चोरी के समय घर में कोई नहीं था।

धनबाद: एमओसीपी में बीसीसीएल अफसर के घर लाखों की चोरी, ताला बंद कर दिल्ली गये थे इलाज कराने

धनबाद। बीसीसीएल लोदना क्षेत्र के नार्थ-साउथ तिसरा जीनागोरा के असिस्टेंट माइंस मैनेजर ललन झा के एमओसीपी बैंक आफ इंडिया के सामने स्थित आवास से चोरों ने 30 हजार कैश, लैपटॉप, सोने की ज्वेलरी समेत दो लाख रुपये से अधिक की सम्पत्ति चोरी कर ली है। चोरी के समय घर में कोई नहीं था। झा ने तिसरा पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराई है।

उत्तर प्रदेश: कानपुर के परफ्युम बिजनसमैन पीयूष जैन की फर्श और दीवारों से निकल रहीं नोट, अबतक की 280 करोड़ कैश बरामदगी

ललन झा ने बताया कि 22 दिसंबर की रात अपने परिवार के साथ इलाज के लिए दिल्ली गये हुए थे। लोकल लोगों ने 23 की सुबह उनको सूचना दिया घर का दरवाजा खुला हुआ है। पड़ोस के लोग बगल की नाली में उनका ताला फेंका हुआ देखा। बगल में सीआइएसएफ के जवान रहते हैं लेकिन उन्हें भनक तक नहीं लगी। ललन झा दिल्ली से रविवार की सुबह एमओसीपी घर पहुंचे। घर के अंदर जाने पर सारे सामान बिखरे मिले। कैश ज्ववेलरी अन्य सामान गायब थे। घटना की सूचना पाकर तिसरा पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की। ललन की ओर से चोरी गए सामानों की सूची बनाकर थाना को साैंपी गई है। 

खिड़की के लोहे के राड को टेढ़ा अंदर घुस थे चोर

चोर आंगन की तरफ से खिड़की के लोहे के राड को भी टेढ़ा अंदर घुस गये। इसके बाद घर के अंदर से दरवाजा को खोल दिया गया। इसके बाद सभी चोर घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया।  अलमीरा, दीवान आदि जगहों में रखे कैश, ज्वेलरी व कीमती समान लेकर भाग गये। बगल में सीआईएसएफ के भी जवान रहते हैं। पहले उसमें कैंटीन था। कुछ लोगों का कहना है कि इसके पूर्व भी जब इस आवास में एक अफसर रहते थे तो चोरी हो चुकी थी। ललन कुछ दिन पूर्व है इस आवास में आये थे।