उत्तर प्रदेश: कानपुर का परफ्युम बिजनसमैन पीयूष जैन अरेस्ट, 280 करोड़ रुपये कैश व सोना-चांदी बरामद
कानपुर। जीएसटी इंटेलिजेंस ने कानपुर के परफ्युम बिजनसमैन पीयूष जैन को रविवार की शाम अरेस्ट कर लिया है।पीयूस को शुक्रवार तड़के ही कस्टडी में लेकर यहां सर्वोदय नगर स्थित जीएसटी ऑफिस में रखा गया था।
धनबाद: एमओसीपी में बीसीसीएल अफसर के घर लाखों की चोरी, ताला बंद कर दिल्ली गये थे इलाज कराने
जैन के ठिकानों से 284 करोड़ रुपये बरामद हुए थे। इनमें कानपुर वाले घर से 177 करोड़ रुपए और कन्नौज वाले घर से 107 करोड़ रुपए मिले थे। रविवार को तीसरे दिन भी जैन के घर और फैक्ट्री में CGST और IT की सर्चिंग जारी रही। रेड के दौरान मकान से शनिवार देर रात एक तहखाना मिला था। इसमें 250 किलो चांदी और 25 किलो सोने की सिल्लियां बरामद हुईं। चांदी की कीमत लगभग पौने दो करोड़ और सोने की कीमत साढ़े 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है। तीन सौ करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज भी मिले हैं। हालांकि, इसकी अधिकृत पुष्टि नहीं है। कारोबारी के दोनों बेटे भी कस्टडी में हैं। सीबीआइसी के इतिहास की इस सबसे बड़ी कैश बरामदगी के आंकड़े अभी और बढ़ेंगे। पीयूष जैन के घर, फैक्ट्री समेत अन्य ठिकानों पर जीएसटी इंटेलीजेंस महानिदेशालय अहमदाबाद की टीम रेड की। लगातर रेड व जांच में रविवार रात तक लगभग 110 घंटे पूरे हो गये हैं।
कार में रखकर लाये जाते थे नोट
पीयूष जैन के घर में रात के अंधेरे में गत्ते के कार्टून में रखकर नोटों की गड्डियां कार से लाई जाती थीं। कार को यूं तो सामान्य तौर पर गेट के बाहर रखा जाता था, लेकिन जब भी नोटों के बंडल लाते थे तो उसे सीधे अंदर ले जाकर गेट बंद कर लिया जाता था। कार खड़ी करने के इन तरीकों से ही अब आसपास के लोग ये अंदाजा लगा रहे हैं। ट्रिप्लेक्स मकान, उसमें सबसे ऊपर स्वीमिंग पूल होने के बावजूद पीयूष कभी घर के अंदर किसी को नहीं बुलाते थे।