Dhanbad: कापासारा में फिर हुआ भू-धंसान,100 मीटर के दायरे में 10 फीट तक धंसी जमीन, एरिया में दहशत
ECL मुगमा के कापासारा आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट के पूरब दिशा में रविवार को एक बार फिर भू-धंसान की घटना हुई है। दिन के लगभग 11 बजकर बीस मिनट पर बजे जोरदार आवाज के साथ जमीन 100 मीटर का दायरा लेती हुई दस फीट धंस गई। भू-धंसान से वहां इलिगल माइनिंग कर रहे लोगों में अफरातफरी मच गई। हालांकि इस घटना में जानमाल की क्षति नहीं हुई है।
धनबाद। ECL मुगमा के कापासारा आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट के पूरब दिशा में रविवार को एक बार फिर भू-धंसान की घटना हुई है। दिन के लगभग 11 बजकर बीस मिनट पर बजे जोरदार आवाज के साथ जमीन 100 मीटर का दायरा लेती हुई दस फीट धंस गई। भू-धंसान से वहां इलिगल माइनिंग कर रहे लोगों में अफरातफरी मच गई। हालांकि इस घटना में जानमाल की क्षति नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें:धनबाद: निर्विरोध हुआ बैंक मोड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स का चुनाव, प्रमोद गोयल बने प्रसिडेंट
इससे पहले वर्ष 2022 की 18 नवंबर को भी भू-धंसान हुई थी। कापासारा आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट में सुबह छह बजे कुछ लोग इलिगल माइनिंग कर रहे थे। इस दौरान जमीन फटनी शुरू हो गई। नीचे मलबा गिरने की आवाज भी आ रही थी। प्रोजेक्ट के सुरक्षाकर्मी वहां से अवैध कोयला खनन करने वाले लोगों को भगाने का भी प्रयास किया, लेकिन वे लोग नहीं माने।
10 फीट तक धंसी जमीन
दिन के लगभग 11 बजकर 20 मिनट पर जोरदार आवाज के साथ जमीन 10 फीट तक धंस गई। भूधंसान से सौ मीटर की लंबाई और तीस मीटर चौड़ाई के दायरे में दरार पड़ गई। भू-धंसान से पहले जमीन धीरे-धीरे बैठने लगी। इससे इलिगल माइनिंग करने वाले लोग भाग गये।
पिलर काटने से अंदर खोखली जमीन में हो रहा धंसान
लोकल लोगों का कहना है कि इलिगल माइनिंग के दौरान छोड़े गये पिलर को भी काटा जा रहा है। इससे खोखली जमीन का सपोर्ट खत्म हो गया है। इसलिए भू-धंसान हो रही है। जिस जगह पर जमीन धंसी है उससे मात्र 300 मीटर की दूरी पर हावड़ा-नई दिल्ली मेन रेल लाइन है। जमीन धंसने का सिलसिला अगर इसी तरह जारी रहा तो रेलवे लाइन को भी खतरा हो सकता है।
बीडीओ ने किया निरीक्षण, इलिगल माइनिंग पर रोक लगाने के दिये निर्देश
एग्यारकुंड के बीडीओ विनोद कर्मकार घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने फोन से एसडीएम को इस घटना की जानकारी दी। बीडीओ ने कापासारा आउटसोर्सिंग मैनजमेंट को इलिगल माइनिंग पर रोक लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इलिगल माइनिंग पर रोक नहीं लगाई गई तो मैनेजमेंट के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।