धनबाद: निर्विरोध हुआ बैंक मोड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स का चुनाव, प्रमोद गोयल बने प्रसिडेंट

बैंक मोड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रसिडेंट, महासचिव नव कैशियर का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ। प्रमोद गोयल बैंक मोड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रसिडेंट बनाये गये हैं। महासचिव की जिम्मेवारी लोकेश अग्रवाल को मिली है। संदीप मुखर्जी कोषाध्यक्ष बने हैं।

धनबाद: निर्विरोध हुआ बैंक मोड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स का चुनाव, प्रमोद गोयल बने प्रसिडेंट

धनबाद। बैंक मोड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रसिडेंट, महासचिव नव कैशियर का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ। प्रमोद गोयल बैंक मोड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रसिडेंट बनाये गये हैं। महासचिव की जिम्मेवारी लोकेश अग्रवाल को मिली है। संदीप मुखर्जी कोषाध्यक्ष बने हैं।

यह भी पढ़ें:धनबाद: अंतत: प्यार की हुई जीत, एक दूसरे के हुए उत्तम और निशा  

बैंक मोड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स की आम सभा प्रभात सरोलिया जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। आम सभा में प्रभात सरोलिया ने अध्यक्षीय भाषण और प्रमोद गोयल ने सचिव प्रतिवेदन एवं संदीप मुखर्जी और बंटी चक्रवर्ती ने अंकेछित आय-व्यय का ब्योरा दिया। इसके बाद सुरेन्द्र अरोड़ा, चेतन गोयनका, अनिल मुकीम, मुरारीलाल अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, राजेश रिटोलिया, जितेंद अग्रवाल, संदीप मुखर्जी  ने अपने सुझाव और विचार दिए। सभी ने एक स्वर में सभी ने बैंक मोड़ चैम्बर के महत्व और कार्यशैली की प्रशंसा की।
बैंक मोड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स का चुनाव सीए आरबी गोयल, सीए अनिल मुकीम, संरक्षक मुरारी लाल अग्रवाल की देखरेख में हुआ। प्रसिडेंट के लिए सिर्फ एक नाम प्रमोद गोयल का आया, जिसका प्रस्ताव सुदर्शन जोशी और समर्थन बजरंग अग्रवाल ने किया। महासचिव के लिए भी एक ही नाम लोकेश अग्रवाल का आया, जिसका प्रस्ताव डॉ अनिल बरनवाल और समर्थन सुरेंद्र अरोरा ने किया। सर्वसम्मति से चुनाव पदाधिकारी द्वारा प्रमोद गोयल अध्यक्ष, लोकेश अग्रवाल महासचिव व संदीप मुखर्जी कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये।
 मौके पर अध्यक्ष द्वारा संकल्प लिया गया कि नगर निगम के तानाशाही फरमान और जन आकांक्षाओं के विपरीत कार्यशैली का प्रबल विरोध और गंभीर आंदोलन करेंगे। बैंक मोड़ क्षेत्र में महिलाओं और कर्मियों के लिए सभी मार्केट के पास शौचालय की व्यवस्था हो वो चाहे वो निगम करे पीपीपी मोड में बने या फिर निजी धन संग्रह से बने इसके लिए पूरा प्रयास किया जायेगा। बैंक मोड़ क्षेत्र में बिजली के तारों के जंजाल एवं अर्धनिर्मित नालियां जो कि जानलेवा साबित हो रही है उसका निराकरण करवाया जायेगा। 
सचिव के संकल्प में बैंक मोड़ चैम्बर को और अधिक मजबूत करने हेतु ज्यादा से ज्यादा नए सदस्यों को जोड़ना, बैंक मोड़ की जाम और पार्किंग हेतु गंभीर चिंतन और प्रयास, बिना भय और प्रताड़ना के व्यवसाय का संचालन, बैंक मोड़ के बाजार में ग्राहकों को और ज्यादा सुविधा प्रदान कर एक अच्छे व्यापार स्थल की ओर ले जाना शामिल रहा। 
आम सभा में लगभग 270 सदस्यों की उपस्थिति रही। मुख्य रूप से राजीव शर्मा, सुदर्शन जोशी, छबि नारंग, बजरंग अग्रवाल, बिनोद पसारी, विनय मिश्रा, जितेंद्र सोनी, निर्मल पोद्दार, प्रवीण पसारी, जावेद खान, राजेश टंडन, शक्ति प्रसाद, नारायण मोदी, सुशील सांवरिया, सुशील नरनोली, नितिन पटेल, विकाश पटवारी, राजू सेठिया, उदय प्रताप सिंह, प्रभात वर्मा, बलबीर सिंह राजपाल, अमित जैन, कृष्णा खेतान, विक्की कथूरिया, संजय अग्रवाल, श्रवण सिंह, अनुराग मोर, आफताब, अनिल, रोहित लोखमानिया, शाहिद, परवेज, असलम अयूब सहित अन्य लोग थे।