धनबाद: कपुरिया में बारूद लदे ट्रक से टकराई मारुति वैन, लगी आग, जलकर खाक
धनबाद-बोकारो मेन रोड पर में कपुरिया ओपी एरिया के परसिया पुल के पास रविवार दोपहर को बारूद लदे ट्रक व मारुति वैन में टक्कर हो गई। मारुति वैन में आग लग गई। हालांकि मारुति सवार लोग बाल-बाल बच गये। मारूति जलकर खाक हो गयी।
धनबाद। धनबाद-बोकारो मेन रोड पर में कपुरिया ओपी एरिया के परसिया पुल के पास रविवार दोपहर को बारूद लदे ट्रक व मारुति वैन में टक्कर हो गई। मारुति वैन में आग लग गई। हालांकि मारुति सवार लोग बाल-बाल बच गये। मारूति जलकर खाक हो गयी।
झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन अध्यक्ष और संयुक्त सचिव हटाये गये, विद्रोह मित्रा बने कार्यकारी अध्यक्ष
आग की तेज लपटें व काला धुआं देखकर सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। सड़क पर यातायात अवरुद्ध हो गया। जाम में डीआईजी की वाहन भी फंस गई। पुलिस और ग्रामीणों की भीड़ वहां जुट गई। भीड़ ने मारुति के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। लोगों के बाहर निकलने के बाद मारुति में आग लगी, अन्यथा एक बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गई। जब तक फायर बिग्रेड का दमकल वाहन घटनास्थल पर पहुंची तब तक वैन जलकर राख में तब्दील हो गया था।
बताया जाता है कि नागपुर में बारूद लाद कर ड्रार ट्रक लेकर धनबाद जा रहा था। शहर में भारी वाहनों के नो इंट्री रहने की जानकारी मिलने पर ड्राइवरपुटकी से ट्रक घुमाकर महुदा के लिए चला। इस दौरान परसिया पुल के समीप मारुति वैनसे टकरा गया। मारुति पर छह लोग सवार थे। सभी चिटाहीधाम से पूजा अर्चना कर डिगवाडीह लौट रहे थे।